स्टाक मार्केट मेें दिन भर चला उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 237 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 56 अंक की बढ़त

स्टाक मार्केट मेें दिन भर चला उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 237 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 56 अंक की बढ़त

प्रेषित समय :17:32:23 PM / Mon, Jun 20th, 2022

नई दिल्ली. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजारों में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बाजार दिनभर एक दायरे में ट्रेड करने के बाद आखिरी सत्र में बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा. बाजार सुबह हरे निशान में खुले, लेकिन अपनी तेजी बरकरार नहीं रख पाए. आधे घंटे के अंदर मार्केट लाल निशान में चला गया. फिर दिन भर निफ्टी 15,200 से लेकर 15,400 के बीच ऊपर-नीचे होता रहा.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 237.42 अंक चढ़कर 51,597.84 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 56.65 अंक बढ़कर 15350.15 पर क्लोज हुआ. बैंक निफ्टी में 58.25 अंकों की गिरावट रही और ये 32684.80 पर बंद हुआ. आज मेटल सेक्टर और बैंकिंग में कमजोरी देखने को मिली.

आईटी स्टॉक्स में रही तेजी

HUL, HDFC, Apollo Hospitals, Asian Paints और UltraTech Cement निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं, ONGC, Tata Steel, UPL, Hindalco Industries और Coal India टॉप लूजर रहे. आज एफएमसीजी इंडेक्स 1 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़त में रहे तो oil & gas, metal, capital goods, power और realty सेक्टर 1 से 4 फीसदी डाउन रहे. बीएसई मिडकैप 1.4 फीसदी नीचे रहा तो स्मॉल कैप 3 परसेंट गिरकर बंद हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में फिर मचा कोहराम, निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये हुए खाक, सेंसेक्स-निफ्टी 52 सप्ताह के लो पर बंद

शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स में 550 अंकों की तेजी

बिकवाली के दबाव में गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में आयी 175 अंकों की गिरावट

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: 1453 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 430 अंक नीचे

सेंसेक्स में 650 अंक की गिरावट के साथ धड़ाम हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के डूबे 2.5 लाख करोड़

Leave a Reply