शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स में 550 अंकों की तेजी

शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स में 550 अंकों की तेजी

प्रेषित समय :11:01:33 AM / Thu, Jun 16th, 2022

दिल्ली. घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार रिकवरी के चलते उछाल देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी है. सेंसेक्स में करीब 550 अंकों की तेजी है. वहीं निफ्टी 15850 के पार निकल गया है. यूएस फेड ने इनफ्लेशन कंट्रोल करने के लिए ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत बढ़ोतरी की है. 

वहीं संकेत दिए हैं कि महंगाई कम करने पर सेंट्रल बैंक का पूरा फोकस है और जुलाई में दरें फिर 0.75 प्रतिशत बढ़ सकती हैं. इससे सेंटीमेंट बना कि महंगाई को लेकर सरकार गंभीर है. जिसके बाद ग्लोबल मार्केट में तेजी है. फिलहाल सेंसेक्स में 575 अंकों की तेजी है और यह 53117 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी में 158 अंकों की तेजी है और यह 15850 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी है. निफ्टी पर तीनों इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुए हैं. आटो, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स भी हरे निशान में हैं. हैवीवेट शेयरों में अच्छी खरीदारी है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दूसरे दिन भी गिरा शेयर मार्केट, सेंसेक्स में 350 अंकों की गिरावट, निफ्टी 15674 के नीचे लुढ़का

बिकवाली के दबाव में गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में आयी 175 अंकों की गिरावट

शेयर मार्केट में ब्लैक मंडे: सेंसेक्स 1456, निफ्टी 427 अंक टूटा, आईटी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: 1453 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 430 अंक नीचे

स्टाक मार्केट में तेज गिरावट, सेंसेक्स 1017 अंक फिसला, निफ्टी भी औंधे मुंह गिरा

Leave a Reply