लंदन. ब्रिटेन में 30 साल की सबसे बड़ी देशव्यापी रेल हड़ताल के कारण हजारों लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारी संगठनों और रेल कंपनियों के बीच वेतन और नौकरी की सुरक्षा को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. इस वजह से 40 हजार कर्मचारियों ने मंगलवार यानी आज, गुरुवार और शनिवार को सर्विस के वॉकआउट करने का फैसला किया.
इस हड़ताल की वजह से रोजाना चलने वाली लगभग 20 हजार ट्रेनों में से सिर्फ 4500 ही चालू हैं. कई रेल कंपनियों के कर्मचारी हड़ताल पर नहीं गए है, लेकिन नेटवर्क रेल सिग्नलर्स के बाहर जाने की वजह से ट्रेनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है.
ब्रिटेन मुख्य इलाकों में ठप रहा ट्रांसपोर्ट
ब्रिटेन के ज्यादातर इलाकों में पूरे दिन कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं चली. इस वजह से स्कॉटलैंड, वेल्स, कॉर्नवाल, लिंकन और वॉर्सेस्टर जैसे इलाकों में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि, राहत भरी खबर यह रही कि कुछ मुख्य स्टेशन्स पर सर्विस जारी रही, लेकिन वो भी सिर्फ सुबह 7.30 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच खुली रहीं. दूसरी तरफ बुधवार, शुक्रवार और रविवार को भी रेल ट्रांसपोर्ट में दिक्कत की आशंका है. वहीं, लंदन के मेट्रो कर्मचारी भी आज 24 घंटे हड़ताल पर हैं, इस वजह से राजधानी का मेट्रो ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठप गया है. सोमवार को नाकाम हुई बातचीत के लिए दोनों पक्ष एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
सरकार का दखल देने से इनकार
कोरोना महामारी की वजह से ब्रिटन की अर्थव्यवस्था अभी तक सही ट्रैक नहीं लौट पाई है. उसे कई सालों बाद इतनी बड़ी आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ा रहा है. महंगाई दर 10 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जबकि औसत मजदूरी दर अभी तक 2006 के आसपास बनी हुई है. विवाद का कोई हल न निकलता देख रेल कंपनियों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से इस मामले में दखल देने की मांग की है. हालांकि, जॉनसन के प्रवक्ता का कहना है कि आखिरी वक्त में सरकार का इस मामले में शामिल होना मददगार नहीं होगा. यह एक तरह की व्याकुलता होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-विश्व पर्यावरण दिवस: जबलपुर रेल मंडल की महिला कल्याण संगठन द्वारा किया गया पौधारोपण
Leave a Reply