विश्व पर्यावरण दिवस पर जबलपुर हेरिटेज रनिंग रूम परिसर में किया गया पौधारोपण, वृक्षों का बताया गया महत्व

विश्व पर्यावरण दिवस पर जबलपुर हेरिटेज रनिंग रूम परिसर में किया गया पौधारोपण, वृक्षों का बताया गया महत्व

प्रेषित समय :16:22:17 PM / Sun, Jun 5th, 2022

जबलपुर. आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनांक 5 जून 2022 को मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन पर जबलपुर हेरिटेज रनिंग रूम में वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता कर्षण परिचालन राम बदन मिश्रा एवं एडीईई टीआरओ संजय कुमार पांडे द्वारा वृक्षारोपण किया गया. वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता कर्षण परिचालन राम बदन मिश्रा ने इस अवसर पर उपस्थित सभी पर्यवेक्षक एवं रनिंग स्टाफ को पेडों की जरूरत एवं महत्व के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए सभी को प्रेरित किया.

इस अवसर पर हेरिटेज रनिंग रूम के इंचार्ज बीएन शुक्ला ने भी वृक्षारोपण करते हुए बताया कि जबलपुर हेरिटेज रनिंग रूम लगभग 110 वर्ष पुरानी बिल्डिंग में सुचारू रूप से चल रहा है. अंग्रेजों द्वारा बनाई गई यह बिल्डिंग रेलवे की अनमोल धरोहर है. इस रनिंग रूम में रेल प्रशासन द्वारा रनिंग स्टाफ को समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. सैकड़ों वृक्षों की हरियाली के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में रनिंग स्टाफ को भरपूर रेस्ट मिलता है. जिससे रनिंग स्टाफ संरक्षित गाड़ी चलाने के लिये तरोताजा होकर यहाँ से जाता है.

पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीसीसीओआर एम आई खान, सीएलआई मिराज बिरहा एवं रनिंग रूम के चीफ ओएस अरुण भट्ट द्वारा पौधारोपण किया गया. पौधारोपण के दौरान एसके भनोत्रा, दीपक सिंह, अशोक कुमार,भरत सिंह एवं अन्य रनिंग स्टाफ उपस्थित रहे. रनिंग रूम के इंचार्ज बीएन शुक्ला ने उपस्थित सभी अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों को हार्दिक धन्यवाद दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में खुले नाले में समाया ई-रिक्शा, वाहन में सवारों को आई गंभीर चोट

एमपी के जबलपुर में कोरोना से फिर एक की मौत, अब तक 798

पमरे में रेल सप्ताह समारोह: जीएम ने अफसरों, कर्मचारियों, मंडलों को किया पुरस्कृत, जबलपुर मंडल को ओवरआल एफिशियेंसी शील्ड मिली

जबलपुर में नगरीय निकाय चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

जबलपुर में पिता को स्टेशन लेने जा रहे युवक की ट्राला के कुचलने से मौत..!

Leave a Reply