एक दिन की बढ़त के बाद आज सेंसेक्स 710 अंक फिसला, 15,400 के करीब बंद हुआ निफ्टी

एक दिन की बढ़त के बाद आज सेंसेक्स 710 अंक फिसला, 15,400 के करीब बंद हुआ निफ्टी

प्रेषित समय :17:19:14 PM / Wed, Jun 22nd, 2022

नई दिल्ली. पॉजिटिव ग्लोबल सेंटीमेंट्स के बावजूद शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट देखी गई. दो दिनों की तेजी के बाद आज बाजार में बिकवाली देखी गई. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स  709.54 अंक यानी 1.35 फीसदी टूटकर 51,822.53 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 225.50 अंक यानी 1.44 फीसदी की टूटकर 15,413.30 के स्तर पर बंद हुआ.

बुधवार के कारोबार में BPCL, Hero MotoCorp, TCS, Maruti Suzuki और Power Grid Corporation निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Hindalco Industries, UPL, Tata Steel, JSW Steel और Wipro निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

मंगलवार को हरे निशान के साथ बंद हुआ था मार्केट

इससे पहले मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 934.23 अंक यानी 1.81 फीसदी चढ़कर 52,532.07 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 288.65 अंक यानी 1.88 फीसदी की बढ़त लेकर 15,638.80 अंक पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में फिर मचा कोहराम, निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये हुए खाक, सेंसेक्स-निफ्टी 52 सप्ताह के लो पर बंद

शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स में 550 अंकों की तेजी

बिकवाली के दबाव में गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में आयी 175 अंकों की गिरावट

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: 1453 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 430 अंक नीचे

सेंसेक्स में 650 अंक की गिरावट के साथ धड़ाम हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के डूबे 2.5 लाख करोड़

Leave a Reply