जबलपुर से साले का अपहरण कर धार में 1 हजार फीट गहराई खाई में फेंका, आरोपी जीजा व उसका दोस्त गिरफ्तार..!

जबलपुर से साले का अपहरण कर धार में 1 हजार फीट गहराई खाई में फेंका, आरोपी जीजा व उसका दोस्त गिरफ्तार..!

प्रेषित समय :17:55:36 PM / Thu, Jun 23rd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गढ़ा क्षेत्र से अपने नाबालिग साले अतुल मिश्रा का अपहरण कर जीजा अभिषेक मिश्रा विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धार के कोकड़ा खो ले गया, जहां पर अपने दोस्त मयंक द्विवेदी की मदद से एक हजार फीट गहरी खाई में फेंक दिया, जिससे नाबालिग साले अतुल की मौत हो गई, धार पुलिस ने शव को अज्ञात समझकर दफन करा दिया. इस मामले में गढ़ा पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर जांच करते हुए धार के मांडव थाना पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ, पुलिस ने मामले में आरोपी जीजा व उसके दोस्त मयंक द्विवेदी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है.

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जेडीए स्टोर गढ़ा निवासी निर्मला मिश्रा की बेटी से अभिषेक मिश्रा के प्रेमसंबंध रहे, जिसके चलते नवम्बर 2021 में दोनों ने लव-मैरिज कर ली. इधर नाबालिग साला अतुल मिश्रा उम्र 16 वर्ष अपने जीजा अभिषेक के चरित्र को लेकर अशब्द कहता, गंदे कमेंट करता रहा. इस बात की जानकारी अभिषेक को उसकी पत्नी ने दी, तभी अभिषेक ने साले   अतुल की हत्या करने की ठान ली, उसने अपने दोस्त मयंक द्विवेदी से साले की हत्या करने की साजिश रची,  साजिश के  चलते 11 जून को अभिषेक मिश्रा जबलपुर पहुंचा और मायके में रह रही पत्नी को फोन करके बुलाया, जिसपर पत्नी अपने भाई अतुल को लेकर पहुंच गई, अभिषेक साले को स्टेशन घुमाने का कहकर अपने साथ ले गया, पत्नी घर लौट आई.

इधर मां निर्मला सहित अन्य परिजन यही समझ रहे कि अतुल काम पर गया है, बाद में पता चला कि दामाद अभिषेक मिश्रा के साथ गया तो मां सहित अन्य परिजन घबरा गए, उन्होने अभिषेक को फ ोन करके कहा कि बिना पूछे अतुल को कहां लेकर जा रहे हो, लेकिन उस वक्त तक देर हो चुकी थी, अभिषेक अपने साथ अतुल को ट्रेन में बिठाकर निकल चुका था, यहां तक कि अभिषेक ने अतुल को कह दिया था कि धार में बढिय़ा काम दिला देगा, इसके बाद अभिषेक ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया. धार पहुंचने पर अभिषेक ने अपने दोस्त मयंक को बुला लिया, इसके बाद जीजा अभिषेक व उसका दोस्त मयंक द्विवेदी बस में साले अतुल को लेकर काकड़ खो पहुंचे, जहां पर घूमते हुए गहरी खाई की ओर ले गए, जहां से जीजा अभिषेक व मयंक द्विवेदी ने अतुल को उठाकर 1 हजार फीट गहरी खाई में फेंक दिया, जिससे अतुल की मौत हो गई, धार पुलिस ने शव को अज्ञात मानकर दफन करा दिया. इधर जबलपुर में परिजनों की रिपोर्ट पर गढ़ा पुलिस ने गुम इंसान व अपहरण का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी, इस दौरान स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो अभिषेक के भोपाल में होने की जानकारी लगी, जिसपर पुलिस की एक टीम भोपाल पहुंची और अभिषेक को तलाश कर हिरासत में लेकर गढ़ा थाना आ गई, यहां पर पूछताछ की तो मामला सामने आ गया, इसके बाद जबलपुर पुलिस परिजनों को लेकर धार पहुंच गई और स्थानीय मांडव थाना पुलिस की मदद से परिजनों ने कपड़ों से अतुल की शिनाख्त कर ली, इसके बाद शव को कब्र से निकलवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. इसके बाद अभिषेक के साथ मयंक को भी हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसपर दोनों ने नाबालिग अतुल को गहरी खाई में फेंककर हत्या करना स्वीकार लिया.

पकड़े गए आरोपी-

-अभिषेक पिता रामविनोद मिश्रा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कौआ ढान, थाना शहपुर जिला रीवा, हाल निवासी राजेश जाट का मकान ग्राम रेवड़, थाना पृथ्वीपुर जिला धार
-मयंक पिता स्वर्गीय प्रवीण द्विवेदी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बारी माधवगढ़, थाना रामपुर बाघेलान, जिला सतना हाल निवासी गायत्री चौधरी का मकान ग्राम रेवड़, थाना पृथ्वीपुर जिला धार

आरोपी जीजा के कमरे में मिला मृतक साले का आधार कार्ड-

पुलिस को जांच के दौरान आरोपी जीजा अभिषेक मिश्रा के कमरे से साले अतुल क ा बैग मिला, जिसमें इलेक्ट्रिक का सामान, मार्कशीट, आधारकार्ड मिला, इसके अलावा आरोपी मयंक के कमरे से भी स्टील का टिफिन मिला, पुलिस दोनों को जबलपुर लेकर आई और और न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायालय में पेश किया गया है.

आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-

नाबालिग अतुल मिश्रा की हत्या का खुलासा करने में गढ़ा टीआई राकेश तिवारी, एसआई विनोद कुमार, निर्भयसिंह, प्रशांत शुक्ला, आरक्षक सचिन, अश्वनी, संतोष जाट, नीरज सेन, पुलिस लाइन के एएसआई राजेश शुक्ला, विजय शुक्ला, ज्ञानेन्द्र पाठक, अजय यादव, आनंद तिवारी की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: माढ़ोताल में मिट्टी से भरा डंपर पलटा 3 बच्चों के साथ सरपंच प्रत्याशी दबा

एमपी में साफ हो गई महापौर पद के प्रत्याशियों की तस्वीर, जबलपुर में शिवसेना, आप के उम्मीदवार मैदान से बाहर

जबलपुर के नाबालिग अतुल की लाश पर्यटन स्थल मांडू की गहरी खाई में मिली, जीजा से मिलने गया था पीथमपुर, मां ने लगाया हत्या का आरोप

जबलपुर में पुलिस देती है अपराधियों को वीआईपी ट्रीटमेंट: लग्जरी कार में आरोपियों को जेल तक लेकर आई अधारताल पुलिस

जबलपुर में पति व उसकी प्रेमिका की प्रताडऩा से परेशान दो बच्चों की मां ने की आत्महत्या

Leave a Reply