शेयर बाजार में रही तेजी: 443 अंक उछला सेंसेक्स, 15557 अंकों के स्तर पर निफ्टी

शेयर बाजार में रही तेजी: 443 अंक उछला सेंसेक्स, 15557 अंकों के स्तर पर निफ्टी

प्रेषित समय :16:04:42 PM / Thu, Jun 23rd, 2022

दिल्ली. आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा तेजी रही है, जबकि निफ्टी 15550 के पार पहुंच गया है. आईटी और आटो शेयरों में अच्छी खरीदारी है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 2 प्रतिशत और 4 प्रतिशत के करीब मजबूत हुए हैं.

आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब एक प्रतिशत की तेजी दिखी है. रियल्टी इंडेक्स 1.5 प्रतिशत मजबूत हुआ है. एफएमसीजी, मेटल और फार्मा सहित अन्य प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 443 अंकों की तेजी रही है और यह 52,265.72 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 143 अंक बढ़कर 15557 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में रहे.

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में करीब 0.32 प्रतिशत तेजी है तो निक्केई 225 में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.70 प्रतिशत तो हैंगसेंग में 1.26 प्रतिशत की मजबूती है. ताइवान वेटेड और कोस्पी फ्लैट दिख रहे हैं, जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.43 प्रतिशत बढ़त है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में फिर मचा कोहराम, निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये हुए खाक, सेंसेक्स-निफ्टी 52 सप्ताह के लो पर बंद

शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स में 550 अंकों की तेजी

बिकवाली के दबाव में गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में आयी 175 अंकों की गिरावट

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: 1453 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 430 अंक नीचे

सेंसेक्स में 650 अंक की गिरावट के साथ धड़ाम हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के डूबे 2.5 लाख करोड़

Leave a Reply