नई दिल्ली. कई शादियां ऐसी होती हैं जो अपने यूनिक वेडिंग प्लान के लिए जानी जाती हैं. इसमें चाहे परंपरागत विवाह के रीति रिवाजों में बदलाव को लेकर हो या फिर अपनी अलग स्टाइल को लेकर. दरअसल एक सिविल इंजीनियर से अपनी शादी को लेकर कुछ इस तरह प्लान बनाया वाकई में बेजोड़ साबित हुआ. दूल्हे की अजीब पसंद ने इस शादी को यूनिक बना दिया. यूपी में योगी सरकार का बुलडोजर चर्चा में क्या आया एमपी में तो एक सिविल इंजीनियर ने इसे अपनी शादी की घोड़ी की जगह यूज किया. मध्य प्रदेश की यह शादी सुर्खियों में आ गई.
दरअसल, मध्यप्रदेश के बैतूल में रहने वाले अंकुश जायसवाल ने अपनी शादी के ग्रांड इवेंट को यूनिक बनाने का प्लान किया. अंकुश सिविल इंजीनियर हैं. उन्हें जब कार-घोड़ी नहीं आई रास आई तो उन्होंने अपनी बारात में बुलडोजर पर बैठने का फैसला किया. इस फंक्शन ने जमकर सुर्खियां बटोरी. अंकुश अपने बुलडोजर वाले आइडिया को लेकर कहते हैं कि वो लंबे समय से कंस्ट्रक्शन से जुड़ी मशीनों के बीच काम करते रहे. इस दौरान उन्होंने अपनी शादी में बुलडोजर से जाने की सोच ली थी.
56 साल की सैम फॉक्स ने 46 वर्षीय लिंडा ऑल्सन से रचाई शादी, 2020 में की थी सगाई
बिहार : सेहरा बांध दूल्हा बना डॉग, पूरी हुई मन्नत तो कराई शादी; बैंड-बाजे के साथ हुई हर रस्म
बीजू जनता दल के विधायक विजय शंकर दास खुद अपनी शादी में नहीं पहुंचे, एफआईआर दर्ज
Leave a Reply