पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कठौंदा बस्ती माढ़ोताल में रहने वाले द्वारिका प्रसाद चौधरी के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के जेवर व गृहस्थी के सामान पर हाथ साफ कर दिया, चोरी की वारदात उस वक्त हुई है जब परिजन रीवा एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. कठौंदा बस्ती में चोरी की वारदात होने से सनसनी फैल गई, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने जांच के बाद चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार कठौंदा बस्ती माढ़ोताल निवासी द्वारिका प्रसाद चौधरी उम्र 45 वर्ष रीवा एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए चले गए, वहीं पत्नी आशा, बड़ी बहू लक्ष्मी, बेटा अनिल भी छोटे बेटे आकाश के घर चंडालभाटा चले गए, इस दौरान सूने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने आलमारी के लॉकर से सोने की दो जोड़ी झुमकी, एक चैन, लाकेट, चार कंगन, मंगसूत्र, दो चूडिय़ा, अंगूठी, बेंदी व चांदी के चार जोड़ी कंगन, हाथ की मेंहदी, बिछिया, सकरी करधन, दस हजार रुपए नगद, गृहस्थी का सारा सामान चोरी कर ले गए, द्वारिका प्रसाद शादी से लौटे तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा पड़ा है, अंदर रखा सारा सामान बिखरा, आलमारी के जेवर गायब थे, घर में चोरी होने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते कई लोग एकत्र हो गए, जिन्होने चोरी की घटना पर आक्रोश जताया, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने जांच के बाद चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा
मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता
मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने
मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!
मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट
Leave a Reply