महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: बागी विधायकों को दी वाई प्लस सुरक्षा

महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: बागी विधायकों को दी वाई प्लस सुरक्षा

प्रेषित समय :13:27:18 PM / Sun, Jun 26th, 2022

दिल्ली. महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच केंद्र सरकार ने शिवसेना के 16 बागी विधायकों को सुरक्षा देने का फैसला किया है. जानकारी के अनुसार 16 बागी विधायकों को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी. बागी विधायकों के कार्यालयों पर हुए हमले को देखते हुए फैसला लिया गया है.

गौरतलब है कि शिवसैनिक लगातार बागी विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके चलते बागियों ने महाराष्ट्र सरकार से अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की थी. इस मामले को लेकर अब केंद्र सरकार की ओर से बड़ा निर्णय लिया गया है. बताया गया है कि शिंदे गुट के 16 विधायकों के घरों पर केंद्र सरकार सुरक्षा मुहैया कराएगी. 

इससे पहले शनिवार 25 जून को एकनाथ शिंदे गुट ने केंद्रीय गृह सचिव और राज्यपाल को चि_ी लिखी थी, जिसके बाद अब उनके परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है. आज शाम तक सभी विधायकों के घर पर सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती कर दी जाएगी. इन विधायकों को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पल-पल इंडिया ने एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के लिए कल ही लिखा था- संघर्ष करो, छुपकर तुम्हारे साथ हैं?

उद्धव सरकार ने वापस ली बागी विधायकों के परिवार की सुरक्षा, शिंदे ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे का दावा- उनके संपर्क में हैं एकनाथ शिंदे गुट के 50 प्रतिशत विधायक

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे का यू-टर्न, बोले- किसी राष्ट्रीय दल के संपर्क में नहीं

शिंदे केवल मोहरा, उद्धव ठाकरे ने लिखी महाराष्ट्र में बगावत की स्क्रिप्ट : एनसीपी नेता

Leave a Reply