उद्धव सरकार ने वापस ली बागी विधायकों के परिवार की सुरक्षा, शिंदे ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

उद्धव सरकार ने वापस ली बागी विधायकों के परिवार की सुरक्षा, शिंदे ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

प्रेषित समय :12:11:35 PM / Sat, Jun 25th, 2022

मुंबई. शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार ने शिवसेना के बागी विधायकों के परिवारों की सुरक्षा वापस ले ली है. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र के गृह मंत्री और डीजीपी महाराष्ट्र को पत्र लिखकर कहा है कि 38 विधायकों के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा को दुर्भावनापूर्ण रूप से वापस लिया गया है.

शिंदे ने ट्वीट करके कहा कि महाराष्ट्र सरकार विधायकों और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है. वहीं बागी विधायकों के परिवार की सुरक्षा वापस लेने के एकनाथ शिंदे के आरोपों पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमने किसी की सुरक्षा नहीं हटाई है, लोगो में गुस्सा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के फ्लोर पर आइए, देखते हैं किसमें कितना दम है. मैं हवा में कोई बात नहीं करता. जो उद्धव जी कहते हैं, मैं वही कहता हूं. जो बगावत कर रहे हैं, वे अपनी विधायकी बचाएं. मैं देवेंद्र फडणवीस को कहूंगा कि वह इस झमेले से बाहर रहें, नहीं तो फंस जाएंगे.

संजय राउत ने कहा कि आज हमारी कार्यकारिणी की बैठक में बहुत से मुद्दों पर बात होगी. नई नियुक्ति विस्तार के बारे में, यह पार्टी हमारे खून से बनी है, यूंही कोई हाईजैक नहीं कर सकता. कोई इस पार्टी को पैसे के दम पर खत्म नहीं कर सकता. हमें यकीन है कि एक बार बागी विधायक मुंबई वापस आ जाएंगे, वे फिर से हमारे पक्ष में लौट आएंगे. कल रात हमारी बैठक के दौरान शरद पवार की मौजूदगी में, हमें 10 बागी विधायकों का फोन आया. सदन के पटल पर आओ और हम जानेंगे कौन मजबूत है. भाजपा नेताओं पर गुस्सा निकालने हुए संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के बाहर, आप चील हैं. लेकिन लोगों का धैर्य कमजोर होता जा रहा है. अभी शिवसैनिक सड़कों पर नहीं उतरे हैं. ऐसा किया तो सड़कों पर आग लग जाएगी.

वहीं गुवाहाटी में रुके बागी विधायकों ने आगे के फैसले की जिम्मेदारी एकनाथ शिंदे पर छोड़ दी है. शिवसेना के बागी विधायक सदा सरवणकर ने कहा कि बागी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को सारी जिम्मेदारी दी है और वह जो भी फैसला करेंगे उसका पालन सभी विधायक करेंगे. सरवणकर ने कहा कि हम एक व्यक्ति पर निर्भर हैं और हम यहां आए हैं. हमने उन्हें सारी जिम्मेदारी दी है. शिंदे जी जो भी फैसला करेंगे, हम उसके साथ जाएंगे.

उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दे हैं जो सही नहीं थे, इसलिए हमें गुवाहाटी आना पड़ा. वहीं, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार शाम बीएमसी पार्षदों की मीटिंग में कहा कि भाजपा, जिसने हमारी पार्टी, मेरे परिवार को बदनाम किया है, आप उसके साथ जाने की बात कर रहे हैं. ऐसा प्रश्न ही नहीं उठता. विधायक अगर वहां जाना चाहते हैं तो वे जा सकते हैं. मैं ऐसा नहीं करूंगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र विधानसभा उपाध्यक्ष ने दी मंजूरी: शिवसेना विधायक दल के नेता होंगे चौधरी और सुनील प्रभु प्रमुख सचेतक

संजय राउत का ऐलान: बोले-शिवसेना एमवीए से निकलने को तैयार, बस मुंबई आकर सीएम से बात करें शिंदे

शिवसेना का बड़ा ऐक्शन: विधायक नेता पद हटाए गए एकनाथ शिंदे

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे का यू-टर्न, बोले- किसी राष्ट्रीय दल के संपर्क में नहीं

महाराष्ट्र में मकसद केवल सत्ता नहीं है? गांधी परिवार की तरह ठाकरे परिवार का सियासी वर्चस्व तोड़ना है!

संजय राउत का सनसनीखेज दावा- केंद्र के एक मंत्री शरद पवार, उद्धव ठाकरे और मुझे दे रहे हैं धमकी

शिंदे केवल मोहरा, उद्धव ठाकरे ने लिखी महाराष्ट्र में बगावत की स्क्रिप्ट : एनसीपी नेता

Leave a Reply