दिल्ली. देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी नजर आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 17,073 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,34,07,046 हो गए हैं. अगर रविवार को जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो नये मामलों में 45 प्रतिशत का उछाल आया है.
वहीं देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 21 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई और 15,208 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए. इसके साथ ही मौतों और ठीक होने की कुल संख्या 5,25,020 और 4,27,87,606 है. देश में सक्रिय मामले 94,420 हो गए हैं और कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत हैं.
सोमवार के मामलों में रविवार से 45 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जब रविवार को 11,739 लोग कोरोना संक्रमित मिल थे. वहीं इस दिन 25 मौतें और 10,917 ठीक हुए थे. इससे पहले देश की दैनिक टैली ने 24 जून को 17,336 के साथ 17,000 का आंकड़ा पार कर गया था, जो 20 फरवरी के बाद से सबसे अधिक एकल-दिवसीय स्पाइक है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए राज्यपाल कोश्यारी, पहुंचे राजभवन
रोहित शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव, मेडिकल टीम ने आइसोलेट किया
देश में फिर मिले कोरोना के 15,940 नए मामले, 91 हजार के पार पहुंची एक्टिव केसों की संख्या
देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में 30 प्रतिशत का उछाल, सामने आए 17 हजार से ज्यादा केस
दिल्ली में कोरोना का कोहराम: 24 घंटों में 1934 नए केस, 8.10 प्रतिशत हुई संक्रमण दर
Leave a Reply