मुंबई. महाराष्ट्र में पिछले 6 दिनों से जारी सियासी घमासान के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अस्पताल से राजभवन लौट आए हैं. भगत सिंह कोश्यारी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है1
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी 22 जून को कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद उन्हें रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे सरकार पर मंडरा रहे संकट के बादलों के बीच कोश्यारी का कोरोना पॉजिटिव होना चर्चा का विषय बन गया था.
गौरतलब है कि राज्य में महाराष्ट्र सियासी घमासान जोरों पर है. महाविकास अघाड़ी के तीन दलों- शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन वाली सरकार में शिवसेना के 35 विधायक बागी हो गए हैं. बागी विधायकों का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं.
एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है. एकनाथ शिंदे समेत सभी बागी विधायकों की मांग है कि शिवसेना, बीजेपी के साथ मिल कर सरकार बनाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शिंदे केवल मोहरा, उद्धव ठाकरे ने लिखी महाराष्ट्र में बगावत की स्क्रिप्ट : एनसीपी नेता
महाराष्ट्र सरकार पर संकट से कांग्रेस में घमासान, आचार्य प्रमोद कृष्णम और जयराम रमेश में नोकझोंक
कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को दिया बड़ा झटका: राज्यसभा चुनाव में वोट नही डाल सकेंगे मलिक और देशमुख
Leave a Reply