दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 15,940 नए मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की संख्या में 3495 की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या 91,779 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 4.39 प्रतिशत है. रिकवरी रेट अभी भी 98.58 प्रतिशत है. कोरोना के नए मामले एक दिन पहले मिले केसों की संख्या से 8.1 प्रतिशत कम हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 12425 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 3752, केरल में 3044 और दिल्ली में 1694 लोगों ने कोरोना को मात दी. अब तक कुल 4,27,61,481 लोग कोरोना पर जीत हासिल कर चुके हैं. एक्टिव केसों में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 926 की बढ़ोतरी केरल में हुई है. उसके बाद तमिलनाडु में 738, बंगाल में 460, महाराष्ट्र में 450 सक्रिय मामलों का इजाफा हुआ. दिल्ली में एक्टिव केसों में 248 केसों की कमी आई.
कोरोना संक्रमण से एक दिन में दर्ज 20 मौतों में से 11 वो हैं, जो केरल में पिछले दिनों हुई थीं, लेकिन रिकॉर्ड में अब चढ़ाई गई हैं. उसके अलावा महाराष्ट्र में 3, बंगाल में 2 और दिल्ली, असम, पंजाब, राजस्थान में 1-1 व्यक्ति ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 5,24,974 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,63,103 टेस्ट किए गए. लोगों को इस दौरान 15,73,341 टीके लगाए गए. अब तक 1,96,94,40,932 डोज दी जा चुकी हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में कोरोना का कोहराम: 24 घंटों में 1934 नए केस, 8.10 प्रतिशत हुई संक्रमण दर
एमपी के जबलपुर में अब तेजी से पैर पसार रहा कोरोना..!
ब्रिक्स सम्मेलन में बोले पीएम मोदी-आपसी सहयोग से कोरोना से उबरने में मिल सकती है मदद
देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में चिंताजनक वृद्धि, फिर मिले 12,781 नये केस
देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी से इजाफा, 24 घंटें में सामने आये 12 हजार केस
Leave a Reply