जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 22174 जबलपुर-चांदाफोर्ट त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन की सेवा 30 जून से आगामी सूचना तक के लिये पुन: बहाल की जा रही है. जिसकी समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है. पहले इस ट्रेन का जबलपुर से प्रस्थान समय प्रात: 05.45 बजे घोषित किया गया था, जिसे अब परिवर्तित करके प्रात: 05.15 बजे किया गया है.
अन्य स्टेशनों पर परिवर्तित समय सारिणी की जानकारी निम्न है.
गाड़ी संख्या 22174 जबलपुर से चांदाफोर्ट प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन दिनांक 30.06.2022 से अपने प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर से 05.15 बजे प्रस्थान कर मदनमहल 05.23 बजे, नैनपुर 07.45 बजे, बालाघाट 08.55 बजे, गोंदिया 09.40 बजे पहुँचकर 13.45 बजे चांदाफोर्ट स्टेशन पहुँचेगी. वापसी में गाडी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया पूर्व में जारी समय सारिणी के अनुसार ही चलेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में महापौर प्रत्याशी अन्नू खर्च करने में सबसे आगे, जामदार पीछे..!
Leave a Reply