पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में महापौर पद के कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर अन्नू व भाजपा प्रत्याशी डाक्टर जितेन्द्र जामदार अपने अपने समर्थकों के साथ धुआंधार जनसंपर्क करने में जुटे है, दोनों प्रत्याशी जबलपुर के विकास की बात करके मतदाताओं के सामने जा रहे है, इस बीच खर्च करने की बात की जाए तो उसमें जगत बहादुर सिंह अन्नू आगे चल रहे है तो जामदार दूसरे नम्बर है.
बताया गया है कि जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अभी तक 420056 रुपए खर्च किए है तो डाक्टर जितेन्द्र जामदार ने 182966 रुपए खर्च किए है, इसके अलावा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की रश्मि पोर्ते 43266 रुपए, जनता दल यू के विनोद पटैल 12900 रुपए, निर्दलीय इंद्रकुमार गोस्वामी 20000 रुपए, राजकुमार त्रिपाठी 20000 व राजेश सेन 17280 रुपए रुपए खर्च किए जाने का ब्यौरा प्रस्तुत किया है, इसके अलावा निर्दलीय शशि स्टेला, सचिन गुप्ता, भूपेन्द्र मेहरा ने अभी तक खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया है. कुल मिलाकर खर्च करने में कांग्रेस प्रत्याशी जगतबहादुरसिंह अन्नू आगे चल रहे है, दूसरे नम्बर पर डाक्टर जितेन्द्र जामदार चल रहे है, इस बार महापौर चुनाव में जबलपुर में कांग्रेस व भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है, दोनों प्रत्याशियों द्वारा जनता के समक्ष जाकर जबलपुर को महानगर की तर्ज पर विकसित करने की बात की जा रही है, अन्नू अपने अनुभवों के आधार पर वोट मांग रहे है, तो जितेन्द्र जामदार जबलपुर के विकास को गति देने की बात कह रहे है, दोनों ही प्रत्याशियों के अपने अपने मजबूत दावे है, वादे है, जनता किसे अपना समर्थन देती है यह तो आने वाले दिनों में पता चल सकेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में दिन-दहाड़े महिला के हाथ से पर्स छीनकर भागे बाईक सवार लुटेरे
जबलपुर में कोरोना से अब तक 800 की मौत, एक बार फिर बिगड़े हालात..!
Leave a Reply