भोपाल रेलवे स्टेशन पर एस्कलेटर में फंसा बच्चे का हाथ, आधे घंटे की मशक्कत के बाद निकाला, घायल, जांच के आदेश

भोपाल रेलवे स्टेशन पर एस्कलेटर में फंसा बच्चे का हाथ, आधे घंटे की मशक्कत के बाद निकाला, घायल, जांच के आदेश

प्रेषित समय :20:27:56 PM / Tue, Jun 28th, 2022

भोपाल. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेलवे स्टेशन पर 7 साल का एक मासूम एस्कलेटर में फंस गया. खेलते-खेलते उलटा उतरते समय उसका हाथ नीचे खाली जगह में फंस गया था. घटना भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे की है. सूचना लगते ही रेलवे कर्मचारी और अधिकारी बच्चे का हाथ निकालने में जुट गए. बच्चे को सही-सलामत बाहर निकाल लिया. उसका हाथ जख्मी हो गया है. बच्चे की मां निशातपुरा रेलवे अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंची.

डीआरएम भोपाल मंडल सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि करीब 7 साल का बच्चा रेलवे प्लेटफॉर्म की तरफ खेलते हुए एस्कलेटर पर था. जानकारी के अनुसार बच्चा शायद उलटा उतर रहा था. वह बाजू से सीढ़ी की साइड दीवार को हाथ से पकड़ा था. नीचे उतरने पर दीवार और एस्कलेटर के बीच खाली जगह में उसका दायां हाथ फंस गया. उसकी चीख सुनकर आसपास से यात्री वहां पहुंच गए.

सूचना मिलते ही रेलवे ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को सही-सलामत निकाल लिया. मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए निशातपुरा रेलवे अस्पताल से भी डॉक्टर की टीम को बुलाया गया. हाथ जख्मी होने के कारण बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. घटना के दौरान बच्चा अकेला था.

देर रात अस्पताल पहुंची मां

घटना के बाद बच्चे की पहचान विशाल अहिरवार के रूप में हुई. रात को आसपास के लोगों से जानकारी मिलने के बाद उसकी मां प्रियंका अहिरवार भी अस्पताल पहुंच गया. वह स्टेशन के पास ही प्राइवेट जॉब करती है. बेटा खेलते-खेलते कब स्टेशन पहुंच गया. उन्हें इस बारे में पता नहीं चला.

रेलवे ने जांच शुरू की

रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है. डीआरएम बंदोपाध्याय ने बताया कि उनके सामने भोपाल में इस तरह का यह पहला हादसा सामने आया है. जांच की जा रही है कि बच्चे का हाथ उसमें फंसा कैसे. तकनीकी जांच की जाएगी. इसके साथ ही बच्चों को इलेक्ट्रानिक सिस्टम में अकेला न छोड़ें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भोपाल में पीडबलूडी के कार्यपालन अभियंता को 40 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

भोपाल में पीडबलूडी के कार्यपालन अभियंता को 40 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

भोपाल में पीडबलूडी के कार्यपालन अभियंता को 40 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

जबलपुर के 4 प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना में गड़बड़ी: भोपाल से आयी टीम ने मारा छापा, दस्तावेजों की जांच

Leave a Reply