भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोक निर्माण विभाग (पीडबलूडी) के कार्यपालन अभियंता एससी वर्मा को लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार की दोपहर 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
उनके खिलाफ शहवाजपुर, जिला राजगढ़ के रहने वाले गोविंद चौहान ने 8 जून को लोकायुक्त भोपाल से शिकायत की थी. बताया था कि वह पोल शिफ्टिंग के 75 लाख के टेंडर लेते समय सुरक्षा निधि के रूप में जमा एफडी को वापस देने और पूर्व में हुए भुगतान के एवज में 6त्न राशि यानी 1 लाख रुपए की घूस मांग रहे हैं. पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने बताया कि ट्रैप टीम ने वर्मा को पीडब्ल्यूडी कार्यालय 12 दफ्तर जवाहर चौक भोपाल में 1 लाख रुपए की रिश्वत की पहली किश्त 40 हजार रुपए लेते मंगलवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भोपाल में छेडख़ानी का विरोध करने पर महिला पर ब्लेड से हमला, चेहरे पर आये 118 टांके
भोपाल की आदमपुर ग्राम पंचायत बनी पहली समरस पंचायत, सरकार से मिलेंगे 15 लाख
एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान राजधानी भोपाल में ठेला लेकर निकले खिलौना लेने..!
Leave a Reply