शेयर मार्केट : गिरावट के साथ खुले बाजार उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त में बंद हुए, बैंक फिसले

शेयर मार्केट : गिरावट के साथ खुले बाजार उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त में बंद हुए, बैंक फिसले

प्रेषित समय :17:36:01 PM / Tue, Jun 28th, 2022

नई दिल्ली. शेयर बाजार में आज मंगलवार को दिन भर उतार-चढ़ाव चलता रहा. सुबह गिरावट में खुले बाजार दोपहर से रिकवरी दिखाने लगे. दोपहर बाद कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और आखिरी सत्र में बाजार ने दिन की गिरावट को रिकवर कर लिया. सुबह के सत्र में 15,700 के स्तर पहुंचा निफ्टी लास्ट में 15,800 के ऊपर आ गया.

कारोबार के आखिरी सत्र में बाजार ने बढ़त के साथ क्लोजिंग दी. निफ्टी 18.15 अंकों की तेजी के साथ 15,850.20 पर क्लोज हुआ. वहीं, सेंसेक्स 16.17 अंकों की बढ़त के साथ 53,177.45 पर बंद हुआ. हालांकि बैंक निफ्टी बढ़त नहीं बना पाया और 168.80 अंकों की गिरावट के साथ 33,642.45 पर क्लोज हुआ.

आज के कारोबार में ONGC, Hindalco Industries, M&M, Coal India और HDFC Life निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं, Titan Company, Asian Paints, Bajaj Finserv, Divis Labs और Adani Ports टॉप लूजर रहे. Auto, Metal और Oil & gas इंडेक्स 1 से 2 फीसदी ऊपर रहे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप प्लैट बंद हुए.

रुपया रिकॉर्ड लो पर

आज के कारोबार में रुपया ने फिर से एक नया रिकॉर्ड लो बनाया है. आज इंट्रा डे में इसने रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की. रुपया ने फ्रेश लो लगाते हुए 78.78 रुपए पर क्लोजिंग दी. यह सोमवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 78.34 पर थी. बाजार जानकारों का मानना है कि रुपया 80 रुपए प्रति डॉलर की तरफ बढ़ रही है. तुरंत इसमें कुछ राहत मिलती नहीं दिख रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के सराफा बाजार में हवाला कारोबारी के आफिस में छापा, 42.54 लाख रुपए नगद मिले, दो युवक मिले

जबलपुर में पकड़े गए तीन हवाला कारोबारी, 50 लाख रुपए मिले

जबलपुर में सटोरियों, अवैध कारोबारियों से पार्टनरशिप के आरोप में क्राइम ब्रांच का एएसआई लाइन अटैच, अभी और भी है

Leave a Reply