पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर सराफा बाजार स्थित अग्रवाल मार्केट में हवाला कारोबारी विपिन पटैल के आफिस में आज पुलिस व इनकम टैक्स के अधिकारियों की टीम ने दबिश दी, जहां से पुलिस ने दो युवकों को नोट गिनते व नोट के नम्बर लिखते हुए पकड़ा है, पुलिस ने आफिस से 42 लाख 54 हजार 300 रुपए नगद व नोट गिनने की दो मशीने बरामद की गई है. पुलिस मामले में हवाला कारोबारी विपिन पटैल की तलाश में जुटी है, उसके मिलने के बाद मामले में और भी खुलासा होगा.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार नुनहाई सराफा स्थित आर्शीवाद मार्केट निवासी विपिन पटैल के आफिस से हवाला का कारोबार किए जाने की खबर पर आज पुलिस व इनकम टैक्स के अधिकारियों ने दबिश दी, जहां पर अमित क्षत्रिय उम्र 40 वर्ष निवासी आनंद कालोनी बल्देवबाग मशीन से नोट गिनता हुआ एवं शुभम पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी शाहीनाका गढ़ा का पन्ने में पैंसिल से नोट के नम्बर लिखते हुये मिला. आफिस की तलाशी लेने पर कपड़े के थैले व तिजोरी में 42 लाख 54 हजार 300 रुपए नगद मिले. पुलिस ने उक्त रकम बरामद करते हुए दोनों युवकों से पूछताछ की तो उन्होने बताया कि हवाला की रकम है व विपिन पटैल द्वारा हवाला का कारोबार किया जाता है. पूछताछ करने पर यह भी जानकारी दी कि विपिन पटैल अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए डाक्टर के यहां गया हुआ है. पुलिस ने अमित क्षत्रिय एवं शुभम पटेल के कब्जे से 42 लाख 54 हजार 300 रूपये एवं नोट गिनने की 2 मशीन, चैक बुक, पास बुक, डिपॉजिट पर्चियॉ एवं पेपर्स जिनमें पैंसिल से नोट के नम्बर एवं हवाला की रकम कोडवर्ड में लिखी हुई है जप्त कर ली है. वहीं विपिन पटैल की तलाश की जा रही है. दूसरी ओर मामले की जांच के लिए प्रकरण इनकम टैक्स के अध्ािकारियों को दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में नाना ने की अपनी दो वर्षीय मासूम नातिन के साथ दरिदंगी..!
जबलपुर में ब्रांडेड कंपनियों की बोरियों में भरकर बेची जा रही नकली पुट्टी, पुलिस की दबिश में खुलासा
जबलपुर में न्यू भेड़ाघाट में बहे दो स्टूडेंट, एक शिक्षक, छात्रा की मौत
एमपी के जबलपुर सहित 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, छिंदवाड़ा-सतना में गिरा पानी
जबलपुर में आम आदमी पार्टी ने रईस वली को घोषित किया महापौर पद का प्रत्याशी..!
Leave a Reply