सुप्रीम कोर्ट से उद्धव सरकार को झटका, गुरूवार को ही होगा फ्लोर टेस्ट, सरकार का गिरना तय

सुप्रीम कोर्ट से उद्धव सरकार को झटका, गुरूवार को ही होगा फ्लोर टेस्ट, सरकार का गिरना तय

प्रेषित समय :21:32:06 PM / Wed, Jun 29th, 2022

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फ्लोर टेस्ट पर हम रोक नहीं लगाएंगे. कोर्ट ने कहा कि फिलहाल हम महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट पर रोक नहीं लगा सकते. इसलिए कल तय कार्यक्रम के अनुसार 11 बजे ही फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गईं. शिवसेना की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए. उन्होंने कहा कि एक तरफ बागी विधायकों की अयोग्यता पर सुप्रीम कोर्ट में 11 जुलाई को सुनवाई होनी है तो दूसरी ओर राज्यपाल फ्लोर टेस्ट कराना चाहता है. अगर 11 जुलाई को विधायकों को अयोग्य कर दिया जाता है तो इस फ्लोर टेस्ट का क्या मतलब रह जाएगा. सिंघवी की दलील के बाद बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे की तरफ से पेश एन के कौल ने कहा, फ्लोर टेस्ट का फैसला राज्यपाल के विवेकाधिकार के तहत आता है, जब तक यह नहीं मान लिया जाए कि राज्यपाल ने बिना तर्क और दुर्भावना से ग्रसित होकर फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है तब तक इसमें किसी को दखल देने का हक नहीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र : एक ही परिवार के 9 लोगों ने आत्महत्या नहीं की थी, उन्हें तांत्रिक ने चाय में जहर देकर मारा था

महाराष्ट्र के परभणी में मिला पाकिस्तान से लौटी गीता को अपना असली परिवार

महाराष्ट्र सरकार ने तीन दिन में जारी कर दिए 160 सरकारी प्रस्ताव, राज्यपाल ने मांगा स्पष्टीकरण

महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया मंत्रियों के विभागों में फेरबदल, बागी विधायकों से छिने मंत्रीपद

महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच ईडी ने संजय राउत को भेजा समन, मंगलवार को पेश होने के आदेश

Leave a Reply