महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच ईडी ने संजय राउत को भेजा समन, मंगलवार को पेश होने के आदेश

महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच ईडी ने संजय राउत को भेजा समन, मंगलवार को पेश होने के आदेश

प्रेषित समय :13:22:36 PM / Mon, Jun 27th, 2022

मुंबई. महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच प्रवीण राउत और पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता और सीएम उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी संजय राउत को समन जारी किया है. ईडी ने राउत को मंगलवार को तलब किया है. ईडी ने पहले उनकी कुछ संपत्तियों को कुर्क किया था.

इससे पहले ईडी ने 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में संजय राउत के सहयोगी प्रवीण राउत से संबंधित 9 करोड़ रुपये की संपत्ति और संजय राउत की पत्नी वर्षा की लगभग 2 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी कुर्क किया था. ईडी ने प्रवीण राउत के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दायर की थी.

पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले की जांच कर रहे ईडी अधिकारियों ने फरवरी में पाया था कि प्रवीण राउत ने अपनी पत्नी के खाते से वर्षा को 55 लाख रुपये का भुगतान किया था. ईडी ने यह भी कहा कि संजय राउत और उनसे जुड़े लोगों की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए होटल आवास और टिकट बुक किए गए थे.

संजय राउत को महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच समन पहुंचा है. वे इस समय प्रखर रूप से शिवसेना की तरफ से बागी एकनाथ शिंदे व उनके साथ कई विधायकों को लेकर सख्त लहजे का इस्तेमाल कर रहे हैं. बागी विधायक गुवाहाटी के एक होटल में डेरा डाले हुए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

संजय राउत का सनसनीखेज दावा- केंद्र के एक मंत्री शरद पवार, उद्धव ठाकरे और मुझे दे रहे हैं धमकी

संजय राउत का ऐलान: बोले-शिवसेना एमवीए से निकलने को तैयार, बस मुंबई आकर सीएम से बात करें शिंदे

महाराष्ट्र का सियासी घमासान: शिंदे गुट की दो याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: बागी विधायकों को दी वाई प्लस सुरक्षा

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे का दावा- उनके संपर्क में हैं एकनाथ शिंदे गुट के 50 प्रतिशत विधायक

महाराष्ट्र विधानसभा उपाध्यक्ष ने दी मंजूरी: शिवसेना विधायक दल के नेता होंगे चौधरी और सुनील प्रभु प्रमुख सचेतक

Leave a Reply