पलपल संवाददाता, ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दरिंदे ने 9 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद पत्थर पर पटककर हत्या कर दी, इस हृद्य विदारक हादसे में बच्ची के सिर व चेहरे की 20 हड्डियां चकनाचूर हो गई, यह खुलासा बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हुआ है. इधर आरोपी कल्ला राठौर पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है, पुलिस की कई टीमें आरोपी को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. दूसरी ओर हादसे से गुस्साए परिजनों ने सड़क पर प्रदर्शन किया है.
बताया गया है कि हजारी स्थित यादव धर्मकांटा क्षेत्र में रहने वाली 9 वर्षीय मासूम बच्ची को पिछले दिन दोपहर के वक्त कल्ला उर्फ कल्लू राठौर चाकलेट दिलाने के बहाने ले गया और उसके साथ रेप कर सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी, हत्या के बाद आरोपी ने लाश को ओव्हर ब्रिज के समीप रेल लाइन के किनारे झाडिय़ों में फेंक दिया, इधर बच्ची के घर न आने से परिजन चितिंत हो गए, उनहोने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, दूसरे दिन बच्ची की लाश को झाडिय़ों के पास देखा गया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जिसमें साफ दिखा कि बच्ची को कल्ला हाथ पकड़कर अपने साथ ले जा रहा है. बच्ची की हत्या से गुस्साए परिजनों ने मामले में प्रदर्शन कर भी किया था. बच्ची की पीएम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि बच्ची के सिर व चेहरे पर कई बार पत्थर पटका है, जिससे उसके सिर व चेहरे की 20 हड्डियां टूटकर चकनाचूर हुई है, इस मामले में आरोपी कल्ला राठौर पर रखा गया दस हजार रुपए का इनाम बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया गया है, वहीं पुलिस द्वारा आरोपी को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस ने आरोपी की तलाश गांजा, स्मैक के अड्डो पर भी की है, क्योंकि वह इन मादक पदार्थो की तस्करी भी करता रहा.
5 साल की बेटी से डिजिटल रेप का आरोपी IT इंजीनियर पिता गिरफ्तार
मुझ पर रेप का झूठा आरोप लगाया, ये लिख ओलंपिक की तैयारी कर रहे एथलीट ने कर ली आत्महत्या
9 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या, सिर पर पत्थर पटककर रेलवे ट्रैक के किनारे फेंकी लाश
फैमिली संग स्पेन में छुट्टियां बिता रही निकोल ने ली मड बाथ थेरेपी
सोनिया गांधी के निजी सचिव पर महिला ने नौकरी लगाने के नाम पर लगाया रेप का आरोप
Leave a Reply