नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निजी सचिव पर रेप का आरोप लगा है. दिल्ली के उत्तम नगर थाने में एक दलित महिला ने सोनिया के निजी सचिव पीपी माधवन के खिलाफ नौकरी और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज करवाया है. 26 जून को दिल्ली के उत्तम नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
महिला ने एफआईआर में बताया कि उसका पति कांग्रेस कार्यालय में होर्डिंग लगाने का काम करता था. दो साल पहले उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद उसने नौकरी के लिए पीपी माधवन से संपर्क किया. माधवन से उसकी कई बार बातचीत हुई. महिला का आरोप है कि माधवन ने नौकरी और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया. वहीं, आरोपों पर माधवन ने कहा कि वो महिला को जानते हैं, लेकिन आरोप गलत हैं.
महिला की कई बार माधवन से मुलाकात हुई
एफआईआर के मुताबिक, 21 जनवरी 2022 को माधवन ने पहली बार महिला को अपने घर पर बुलाया था. इसके बाद माधवन ने उसे बताया कि उनका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है. महिला की कई बार माधवन से मुलाकात हुई. इस दौरान कई बार महिला ने अपने साथ जबरदस्ती की बात एफआईआर में कही है. उत्तम नगर थाने में महिला की शिकायत पर माधवन के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोविड की चपेट में गांधी परिवार: सोनिया गांधी के बाद प्रियंका भी हुईं कोरोना पॉजिटिव, किया आइसोलेट
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस से हुईं संक्रमित, किया आईसोलेट
सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी ने भेजा समन, भड़की कांग्रेस, यह है पूरा मामला
सोनिया गांधी ने बड़े नेताओं से कहा- कांग्रेस पार्टी ने आपको बहुत कुछ दिया, अब कर्ज उतारने का समय
Leave a Reply