देश में एक लाख पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में आए 17,092 नए मामले

देश में एक लाख पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में आए 17,092 नए मामले

प्रेषित समय :11:00:18 AM / Sat, Jul 2nd, 2022

दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 17,092 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

वहीं डेली पॉजिटिविटी दर 4.14 प्रतिशत है. सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,09,568 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 14684 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 4189 मरीज महाराष्ट्र में 3724 केरल में और 1321 तमिलनाडु में कोरोना से बाहर आए. रिकॉर्ड में अब तक 4,28,51,590 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

कोरोना से पिछले एक दिन में सबसे अधिक 4 मौतें महाराष्ट्र में हुईं. उसके बाद दिल्ली में 3, पंजाब और केरल में 2-2 लोगों की जानें गईं. बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक और राजस्थान में 1-1 व्यक्ति की व्यक्ति की मौत हो गई. इसके अलावा 13 मौतें केरल की हैं, जो रिकॉर्ड में अब चढ़ाई गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना पॉजिटिविटी की डेली दर 4.14 प्रतिशत और वीकली दर 3.56 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटे के अंदर सक्रिय मामलों में 2379 की बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा सक्रिय मामले पश्चिम बंगाल में 1283 और तमिलनाडु में 1064 बढ़े. गुजरात के 247 को छोड़कर बाकी राज्यों में सक्रिय मामले इससे कम ही रहे. सक्रिय मरीजों की संख्या में महाराष्ट्र में 944 की कमी दर्ज की गई. इसी के साथ कुल सक्रिय केस 1,09,568 हो गए हैं.

ये लगातार दूसरा दिन है, जब देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 17 हजार से ज्यादा रही है. शुक्रवार को 17,070 केस दर्ज किए गए थे, जबकि शनिवार को 17,092 मामले सामने आए. उससे पहले 30 जून को 14,506 केस पाए गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 4,12,570 लोगों की कोविड जांच की गई और 9,09,776 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में आया 45 प्रतिशत का उछाल, सक्रिय केस भी बढ़े

जबलपुर में कोरोना से अब तक 800 की मौत, एक बार फिर बिगड़े हालात..!

रोहित शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव, मेडिकल टीम ने आइसोलेट किया

देश में फिर मिले कोरोना के 15,940 नए मामले, 91 हजार के पार पहुंची एक्टिव केसों की संख्या

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में 30 प्रतिशत का उछाल, सामने आए 17 हजार से ज्यादा केस

Leave a Reply