पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कृषि उपज मंडी से फलों का कारोबार करने वाले मोहम्मद शकील उर्फ शानू के साथ दावनागिरी कर्नाटक के कारोबानी मोहम्मद मुबारक ने 3 लाख 20 हजार रुपए की ठगी की है, पुलिस ने शकील की रिपोर्ट पर कर्नाटक के कारोबारी पर प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार चांदनी चौक हनुमानताल निवासी मोहम्मद शकील उर्फ शानू की कृषि उपज मंडी में दुाकन है, जहां से वह फलों का थोक कारोबार करता है, शकील ने दावनागिरी कर्नाटक में केजीएन फू्र ट कंपनी के संचालक मोहम्मद मुबारक से मोबाइल फोन पर बातचीत की, जिसपर मुबारक ने बताया कि उसकी देश के कई राज्यों में थोक फलों की सप्लाई है, जिसपर शकील भी मुबारक से फल लेने के लिए तैयार हो गया, उसने 22 रुपए प्रतिनग के हिसाब से एक ट्रक पानी वाला नारियल सप्लाई करने का आर्डर दिया, इसके लिए शकील ने मुबारक को 3 लाख 20 हजार रुपए की पेमेंट भी कर दी. पेमेंट मिलने के बाद मुबारक ने दावनागिरी से नारियल का ट्रक जबलपुर के लिए रवाना किए जाने की जानकारी दी, यहां तक कि ट्रक ड्राइवर का फोन नम्बर तक दे दिया. इसके बाद वह नारियल के ट्रक का आने का इंतजार करता रहा, लेकिन ट्रक नहीं आया, ट्रक न आने पर कारोबारी मुबारक व चालक से मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो पहले वे आनाकानी करते रहे इसके बाद बातचीत करना ही बंद कर दिया. अपना रुपया डूबता नजर आने पर शकील ने थाना विजय नगर में शिकायत की, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में मोटर साइकल सवार युवक पर हमला कर लूट..!
दिल्ली से जबलपुर आ रहे स्पाइसजेट के विमान में उठा धुआं, करायी गई इमरजेंसी लैंडिंग
जबलपुर मंडल के डीआरएम ने महाकौशल ट्रेन की साफ सफाई का औचक निरीक्षण, दिये यह निर्देश
मनीष यादव जबलपुर रेल मंडल की ईसीसी सोसायटी के चेयरमैन पद पर नियुक्त
Leave a Reply