दिल्ली से जबलपुर आ रहे स्पाइसजेट के विमान में उठा धुआं, करायी गई इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से जबलपुर आ रहे स्पाइसजेट के विमान में उठा धुआं, करायी गई इमरजेंसी लैंडिंग

प्रेषित समय :09:58:17 AM / Sat, Jul 2nd, 2022

दिल्ली. दिल्ली से जबलपुर आ रहे स्पाइसजेट के एक फ्लाइट की विमान में धुंआ दिखने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. विमान में धुआं दिखते ही पायलट ने वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारने का पैसला किया, जहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

जानकारी के अनुसार यह घटना आज सुबह की है. स्पाइसजेट का विमान दिल्ली एयरर्पो से उड़ान भरने के बाद 5 हजार फीट की ऊंचाई पर था, तभी केबिन में चारों तरफ अचानक से धुआं फैलने लगा. घटना को लेकर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्रियों को दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया है.

वहीं बताया जा रहा है कि केबिन में धुआं घुसते ही यात्री अखबारों और एयरलाइन बुकलेट से खुद को पंखा कर रहे थे. जब विमान ने उड़ान भरी तो कुछ ही देर बाद विमान के अंदर काला धुंआ दिखाई देने लगा. धुंआ देखने के बाद सभी पैसेंजर पैनिक में आ गए और पायलट ने वापस मुड़कर दिल्ली में लैंड करने का फैसला लिया. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली से जबलपुर के लिए उड़े स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैडिंग

हवा में बंद हुआ विमान का इंजन तो अटक गई यात्रियों की सांस, मुंबई में करायी गई आपात लैंडिंग

यूपी के अमेठी में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग, टला बड़ा हादसा

सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में करायी गई इमरजेंसी लैंडिंग

पश्चिम बंगाल में लैंडिंग के दौरान तूफान में फंसी स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर फ्लाइट, 12 यात्री घायल

Leave a Reply