पंजाब: राज्यपाल ने 5 और मंत्रियों को दिलाई शपथ, जानिए कैबिनेट में कौन-कौन हुए शामिल

पंजाब: राज्यपाल ने 5 और मंत्रियों को दिलाई शपथ, जानिए कैबिनेट में कौन-कौन हुए शामिल

प्रेषित समय :18:29:43 PM / Mon, Jul 4th, 2022

चंडीगढ़. आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा पंजाब में सरकार बनाने के तीन महीने से ज्यादा समय बाद सोमवार को पहला मंत्रिमंडल विस्तार किया गया. इस दौरान पांच और मंत्रियों को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. अब मान के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री समेत 15 हो गई है.

कैबिनेट में शामिल होने वालों में सुनाम से दो बार विधायक रह चुके अमन अरोड़ा, अमृतसर दक्षिण से विधायक डॉ इंदरबीर सिंह निज्जर, खरड़ से विधायक अनमोल गगन मान, गुरु हर सहाय से विधायक फौजा सिंह; समाना सीट से विधायक चेतन सिंह जौरामाजरा के नाम शामिल हैं.

इस वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने के बाद, मान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में 10 विधायकों को मंत्री के रूप में शामिल किया गया था. फिलहाल मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री समेत 18 है. वर्तमान में मान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में नौ मंत्री हैं. मई में स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोप में राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था. आप ने राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान 117 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 92 सीट जीतकर सत्ता में वापसी की थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब में आज से 2 महीने में 600 यूनिट बिजली मुफ्त, 31 दिसंबर से पहले के सारे बकाया बिल माफ

पंजाब विधानसभा में अग्निपथ योजना और पीयू में केंद्र के दखल के खिलाफ पारित किया गया प्रस्ताव

पंजाब विधानसभा में अग्निपथ योजना और पीयू में केंद्र के दखल के खिलाफ किया गया प्रस्ताव

पंजाब की मान सरकार ने पेश किया पहला बजट: कृषि क्षेत्र के लिए 11 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान

उपचुनाव के परिणाम घोषित, यूपी-त्रिपुरा में बीजेपी का डंका, आप को दिल्ली में कामयाबी, पंजाब में झटका

Leave a Reply