आज का दिनः बुधवार, 6 जुलाई 2022, चुनाव में विजय के लिए नियमित रूप से देवी कालरात्रि की पूजा-अर्चना करें!

आज का दिनः बुधवार, 6 जुलाई 2022, चुनाव में विजय के लिए नियमित रूप से देवी कालरात्रि की पूजा-अर्चना करें!

प्रेषित समय :19:35:48 PM / Tue, Jul 5th, 2022

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* देवी दुर्गा के नौ रूप हैं, जिनकी नवरात्रि में आराधना की जाती है.
* देवी दुर्गा का सातवां स्वरूप कालरात्रि है.
* प्रजातंत्र में चुनाव में विजय के लिए प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को नियमितरूप से देवी कालरात्रि की पूजा-अर्चना-व्रत करें, मतदाताओं के कारक शनिदेव प्रसन्न होंगे और चुनाव में जय-विजय की संभावना बढ़ जाएगी!
* देवी कालरात्रि का शरीर रात्रि के अंधकार की तरह काला है, इनके बाल बिखरे हुए हैं तथा इनके गले में विद्युत माला है.
* इनके चार हाथ है जिसमें इन्होंने एक हाथ में कटार तो दूसरे हाथ में लोहकांटा धारण किया हुआ है.
* शेष दो हाथ- वर मुद्रा और अभय मुद्रा में हैं.
* इनके तीन नेत्र है तथा इनके श्वास से अग्नि निकलती है.
* कालरात्रि का वाहन गर्दभ है.
* जिन व्यक्तियों ने जाने-अनजाने सहयोगियों का अपमान किया हो उन्हें देवी कालरात्रि से सच्चे दिल से क्षमा मांगनी चाहिए और पूजा-अर्चना करके प्रायश्चित व्रत करना चाहिए, साथ ही भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का संकल्प लेना चाहिए.
* देवी कालरात्रि की पूजा-अर्चना से शनि ग्रह की अनुकूलता प्राप्त होती है इसलिए मकर और कुंभ राशि वालों को देवी की आराधना से संपूर्ण सुख की प्राप्ति होती है.
* जिन श्रद्धालुओं की शनि की दशा-अन्तरदशा, साढ़े साती चल रही हो उन्हें भी देवी कालरात्रि की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.
* घोर कष्ट मुक्ति के लिए श्रद्धालुओं को देवी कालरात्रि की आराधना करनी चाहिए.
* जिन श्रद्धालुओं के सहयोगियों से मतभेद हों वे संकल्प लेकर देवी कालरात्रि की आराधना करें, विवाद से राहत मिलेगी.
* देवी की इस मंत्र से पूजा-अर्चना करें... ॐ देवी कालरात्रयै नम:.

- आज का राशिफल- 
मेष राशि:- आज अपने उग्र स्वभाव पर संयम रखें . शारीरिक और मानसिक रुप से शिथिलता का अनुभव करेंगे. अधिक परिश्रम के बाद भी अल्प सफलता ही प्राप्त होगी. संतानों के विषय में भी आपको चिंता सताएगी. कार्य की भागदौड के कारण परिवारजनों के प्रति कम ध्यान दे पाएंगे. हानिकर विचार और आयोजन से दूर रहिएगा. उदर के रोग से पेट दुखने की संभावना है.

वृष राशि:- आज आपको कार्य करने में दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास का पूरा सहकार मिलेगा. इस कार्य का फल भी आपको अपेक्षानुसार मिलेगा. मायके से लाभदायी समाचार प्राप्त होंगे. अभ्यास में विद्यार्थियों को रुचि रहेगी. सरकारी क्षेत्र में लाभ होगा तथा आर्थिक व्यवहार करने में सफलता प्राप्त होगी.

मिथुन राशि:- आज  नई परियोजना का प्रारंभ करने के लिए आज दिन शुभ है . सरकार की ओर से लाभ होने की भी संभावना है. व्यावसायिक या व्यापारी क्षेत्र में आपको ऊपरी अधिकारियों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा. छोटे प्रवास का आयोजन हो सकता है. मित्र या स्नेहीजनों अथवा पडोसियों के साथ अनबन की घटना हुई होगी तो उसका सकारात्मक परिणाम आएगा.

कर्क राशि:- आज नकारात्मक मानसिकता के साथ व्यवहार न करें . शारीरिक और मानसिकरुप से आप अस्वस्थ रहेंगे. मन में दुःख और असंतोष की भावनाएँ रहेगी. आंखो में पीडा़ होने की संभावना है. पारिवारिक वातावरण अनुकूल नहीं रहेगा. पारिवारिक जनों के साथ गलतफहमी न हो इसका ध्यान रखिएगा.

सिंह राशि:- आज आत्मविश्वास की मात्रा आप में अधिक रहेगी . किसी भी कार्य को करने के लिए निर्णय त्वरित ले लेंगे. पिता और बडों से लाभ होगा. सामाजिक रुप से मान-सम्मान में वृद्धि होगी. क्रोध की मात्रा अपेक्षाकृत अधिक रहेगी.

कन्या राशि:- आज आपके अहम् को कोइ चोट न पहुंचाए एवं आपका किसी से झगड़ा न हो जाए इसका ध्यान रखें . शारीरिक रुप से शिथिलता और मानसिकरुप से चिंता बनी रहेगी. मित्रों और स्वजनों के साथ आप को वैचारिक स्तर पर मनमुटाव हो सकता है. स्वभाव में उग्रता और क्रोध की मात्रा विशेष रहेगी. धार्मिक कार्य में धन का व्यय होगा.

तुला राशि:- आज आप के लिए आज का दिन शुभफलदायी होगा . विविध क्षेत्रों में मिलनेवाले लाभ से आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी. आपकी आय में भी वृद्धि होगी. मित्रों के पीछे खर्च भी होगा और उनसे लाभ भी प्राप्त होगा. किसी प्रवास या पर्यटन स्थल पर जाने से दिन रोमांचक बन जाएगा. रुचिकर भोजन प्राप्त होगा.

वृश्चिक राशि:- आज का दिन आप के लिए शुभ फलदायी होगा . व्यावसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल प्राप्त होगा. उच्च अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे. कार्य सफलता प्राप्त करनी आज सरल होगी . मान-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. नौकरी में पदोन्नति होगी. गृहस्थजीवन में भी आनंद का वातावरण छाया रहेगा.

धनु राशि:- आज स्वास्थ्य कुछ नरम-गरम रहने की संभावना है. शारीरिक रुप से अशक्ति और आलस्य की भावना रहेगी. मानसिक रुप से भी चिंता और व्यग्रता बनी रहेगी. व्यावसायिक रुप से विध्न आ सकते हैं. हानिकारक विचारों को संभवतः दूर रखिए. किसी भी कार्य का आयोजन संभलकर कीजिएगा. उच्च अधिकारियों के साथ घर्षण के प्रसंग उपस्थित होंगे.

मकर राशि:- आज आपके लिए आकस्मिक धनखर्च के योग हैं, जो व्यावहारिक और सामाजिक कार्य के लिए कुछ बाहर जाने से हो सकता है. खान-पान में संभलकर चलिएगा. क्रोध से बचकर चलिएगा. नकारात्मक भावनाओं को सकारात्मकता से दूर कीजिएगा. व्यावसायिक स्थल पर अनुकूलता रहेगी.

कुम्भ राशि:- आज आप प्रत्येक कार्य दृढ मनोबल और आत्मविश्वासपूर्वक करेंगे. प्रवास या पर्यटन की संभावनाए अधिक हैं. स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग एवं नए वस्त्र परिधान के प्रसंग उपस्थित होंगे. भागीदारों से लाभ होगा. वाहन सुख प्राप्त होगा.

मीन राशि:- आज का दिन शुभफलदायी है. आप में मनोबल और आत्मविश्वास अधिक रहेगा. शारीरिक रुप से आप स्वस्थ रहेंगे. परिवार का वातावरण भी शांतिप्रद रहेगा. प्रतिस्पर्धियों के समक्ष विजय प्राप्त होगी. आवेश और उग्रता को स्वभाव में से दूर कर दीजिएगा और साथ में वाणी पर भी संयम रखिएगा.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
- बुधवार का चौघडिय़ा -
दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- लाभ                          पहला- उद्वेग
दूसरा- अमृत                         दूसरा- शुभ
तीसरा- काल                       तीसरा- अमृत
चौथा- शुभ                            चौथा- चर
पांचवां- रोग                        पांचवां- रोग
छठा- उद्वेग                          छठा- काल
सातवां- चर                         सातवां- लाभ
आठवां- लाभ                      आठवां- उद्वेग

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 
पंचांग  
बुधवार, 6 जुलाई 2022
शक सम्वत1944   शुभकृत
विक्रम सम्वत2079
काली सम्वत5123
प्रविष्टे / गत्ते22
मास आषाढ
दिन काल13:54:15
तिथि सप्तमी - 19:50:12 तक
नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी - 11:44:52 तक
करण गर - 07:44:59 तक, वणिज - 19:50:12 तक
पक्ष शुक्ल
योग वरियान - 11:42:20 तक
सूर्योदय 05:28:30
सूर्यास्त19:22:46
चन्द्र राशि कन्या
चन्द्रोदय11:41:00
चन्द्रास्त 24:03:00
ऋतु वर्षा
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
अग्निवास पृथ्वी - 07:48 पी एम तक,आकाश
दिशा शूल उत्तर
नक्षत्र शूल उत्तर - 11:44 ए एम तक
चन्द्र वास दक्षिण
राहु वास दक्षिण-पश्चिम
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हरे कृष्ण हरे राम महामन्त्र लेखन पुस्तिका का पूजन, जाप से पाप क्लेश समापन: स्वामी नरसिंह दास

शनि जन्मोत्सव पर 30 साल बाद बन रहा अद्भुत संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

गंगा सप्तमी: घर की उत्तर दिशा में करें पूजन, मां गंगा करेंगी हर पाप का नाश

गणगौर पूजन: शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र और तीज का महत्व

मास अनुसार देवपूजन

Leave a Reply