शेयर बाजार की तेज शुरूआत, सेंसेक्स में 300 अंको की तेजी, निफ्टी भी उछला

शेयर बाजार की तेज शुरूआत, सेंसेक्स में 300 अंको की तेजी, निफ्टी भी उछला

प्रेषित समय :10:38:37 AM / Wed, Jul 6th, 2022

दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के समय सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ खुले हैं. हालांकि प्री-ओपनिंग के दौरान दोनों में गिरावट दिख रही थी. लेकिन बाजार खुलने के कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्स में करीब 300 अंकों का उछाल नजर आ रहा है. निफ्टी में भी 60 अंक से ज्यादा की तेजी है.

सेंसेक्स सुबह 37 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 53,171 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी ने 8 अंकों की बढ़त बनाकर 15,818 अंक से ट्रेडिंग की शुरुआत की. निवेशकों के पॉजिटिव सेंटिमेंट और भरोसेमंद खरीदारी से सेंसेक्स चढ़कर 53,400 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 15,865 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

अधिकतर एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रुझान है. हांगकांग के हैंगसेंग में 1.41 फीसदी, ताइवान वेटेड में 1.48 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.73 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.02 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 1.02 फीसदी की गिरावट है जबकि सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.06 फीसदी की तेजी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में आया उछाल, सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी, निफ्टी भी हुआ मजबूत

शेयर मार्केट: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन तेजी के साथ बंद हुए बाजार, सेंसेक्स 53 हजार के पार

बिकवाली के दबाव में 150 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

शेयर मार्केट में गिरावट, सेंसेक्स 111 अंक टूटा, निफ्टी 15752 पर, रिलायंस टॉप लूजर

बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 400 अंकों की गिरावट

Leave a Reply