नई दिल्ली. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार कारोबार सत्र के अंत में हरे निशान के साथ बंद हुए. सोमवार सुबह गिरावट के साथ 52,851 अंक पर खुलने वाला सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 326.84 अंक की तेजी के साथ 53,234.77 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह 50 अंक वाला निफ्टी सुबह के समय 15,710.50 पर खुला. लेकिन बाद में यह 83.30 अंक चढ़कर 15,835.35 के स्तर पर बंद हुआ.
कारोबारी सत्र के दौरान एक समय सेंसेक्स 52,674.81 के स्तर तक गिर गया था. लेकिन बाद में लिवाली से बाजार में तेजी आई और यह 53 हजार के पार जाने में कामयाब रहा. इसी तरह निफ्टी ने भी सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान 15,661.80 प्वाइंट का निचला स्तर छुआ. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स के विप्रो, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और टीसीएस शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. बाकी सभी शेयर में तेजी देखी गई. हिंदुस्तान लीवर का शेयर सबसे ज्यादा 4 प्रतिशित की तेजी के साथ 2375 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी के टॉप गेनर्स
निफ्टी के टॉप गेनर्स में सोमवार को हिदुस्तान लीवर, इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक रहे. वहीं टॉप लूजर्स की बात करें तो ओएनजीसी, टीसीएस, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और सिपला रहे. दूसरी तरफ शाम के समय अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 78.94 प्रति डॉलर पर स्थिर रहा. इससे पहले पिछले हफ्ते शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 111.01 अंक की गिरावट के साथ 52,907.93 पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.20 अंक टूटकर 15,752.05 पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट : गिरावट के साथ खुले बाजार उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त में बंद हुए, बैंक फिसले
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 462 अंक चढ़ा, 15,700 के नीचे बंद हुआ निफ्टी
लंबे इंतजार के बाद शेयर मार्केट में मंगल, तेज उछाल के साथ सेंसेक्स 934 अंक चढ़कर बंद हुआ
लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ शेयर मार्केट, 100 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 15700 के नीचे निफ्टी
दूसरे दिन भी गिरा शेयर मार्केट, सेंसेक्स में 350 अंकों की गिरावट, निफ्टी 15674 के नीचे लुढ़का
Leave a Reply