शेयर मार्केट में गिरावट, सेंसेक्स 111 अंक टूटा, निफ्टी 15752 पर, रिलायंस टॉप लूजर

शेयर मार्केट में गिरावट, सेंसेक्स 111 अंक टूटा, निफ्टी 15752 पर, रिलायंस टॉप लूजर

प्रेषित समय :19:11:50 PM / Fri, Jul 1st, 2022

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ बंद हुआ. आज के कारोबार में पहले गिरावट देखने को मिली, बाद में बाजार नीचे से रिकवर हुआ. कारोबार के अंत में निफ्टी पर फाइनेंशियल इंडेक्स 1 प्रतिशत और एफएमसीजी इंडेक्स करीब 3 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए. आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स भी 0.50 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुए. बैंक, आटो, रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 111 अंक गिरकर 52,907.93 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 28 अंक टूटकर 15752 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप लूजर्स में रिलायंस, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, मारुति और डॉ रेड्डी शामिल हैं. जबकि आईटीसी, बजाज फाइनेंस, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी टॉप गेनर्स रहे.

एक्सपर्ट की राय

सरकार ने आज पेट्रोल-डीजल पर एक्स्ट्रा एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई. जिससे भारतीय शेयर मार्केट में रुपए की कमजोरी और तेल रिफाइनरियों में बिकवाली की वजह से कमजोर शुरुआत हुई. महंगाई ने डिमांड को कम रखा और कमजोरी के साथ जून में भारत की फैक्टरी में आउटपुट ग्रोथ धीमी हो गई. हालांकि एफएमसीजी सेक्टर में खरीदारी रही. लोगों को लग रहा है कि खाने पीने की चीजों की महंगाई पीक लेवल को पार कर चुका है.

अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही

गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट के बाद स्टॉक फ्यूचर्स भी फिसले हैं. डाऊ जोन्स में 254 अंकों की गिरावट रही और यह 30,775.43 के लेवल पर बंद हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 462 अंक चढ़ा, 15,700 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

लंबे इंतजार के बाद शेयर मार्केट में मंगल, तेज उछाल के साथ सेंसेक्स 934 अंक चढ़कर बंद हुआ

लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ शेयर मार्केट, 100 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 15700 के नीचे निफ्टी

दूसरे दिन भी गिरा शेयर मार्केट, सेंसेक्स में 350 अंकों की गिरावट, निफ्टी 15674 के नीचे लुढ़का

शेयर मार्केट में ब्लैक मंडे: सेंसेक्स 1456, निफ्टी 427 अंक टूटा, आईटी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी

Leave a Reply