दिल्ली. देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 16,159 नए मामले सामने आए हैं और इस बीच 28 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 15,394 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. जिसके बाद पॉजिटिविटी रेट 4 से नीचे आई है.
आंकड़ों के अनुसार फिलहाल देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,15,212 केस सक्रिय हैं. ताजा आंकड़ों में केरल में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं, तो महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है. तमिलनाडु में फिर से कोरोना पैर पसारता दिख रहा है.
इस समय पूरे देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 3.56 प्रतिशत है. वहीं आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 5 लाख 25 हजार 270 लोगों की मौत हो चुकी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश में मिला कोरोना वायरस का नया वैरिएंट, कई राज्यों में मिले केस
देश में एक लाख पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में आए 17,092 नए मामले
बिहार में कोरोना का कहर, बेउर जेल में एक साथ पॉजिटिव मिले 37 कैदी, मचा हड़कम्प
देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में आया 45 प्रतिशत का उछाल, सक्रिय केस भी बढ़े
जबलपुर में कोरोना से अब तक 800 की मौत, एक बार फिर बिगड़े हालात..!
Leave a Reply