जबलपुर के सराफा बाजार में पकड़े गए बिहार के ठग, नकली सोने का हार बेचने आए थे

जबलपुर के सराफा बाजार में पकड़े गए बिहार के ठग, नकली सोने का हार बेचने आए थे

प्रेषित समय :17:03:24 PM / Sat, Jul 9th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सराफा बाजार में उस वक्त सनसनी फै ल गई, जब बिहार से आई बंटी-बबली की जोड़ी को सराफा कारोबारी ने पकड़ लिया, दोनों यहां पर नकली सोने का हार बेचने के लिए आए थे, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. जिनसे और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सराफा बाजार में न्यू सोहाने आभूषण में किरन देवी उर्फ संगीता देवी उम्र 42 वर्ष निवासी मोहनपुर थाना समसेरा जिला नालंदा बिहार वर्तमान पता बैलथन फोर लाईन मार्ग के पास बख्तियारपुर जिला पटना तथा धर्मेन्द्र शाह उम्र 44 वर्ष निवासी लवटुलिया रोड थाना रजौन जिला बांका बिहार आए, जिन्होने दुकान संचालक जितेश सोहाने को एक सोने का हार दिखाते हुए कहा कि इसे बदलकर सोने की चौन व अंगूठी खरीदना है, यहां तक कि हार का बिल भी दे दिया. दुकान संचालक जितेश ने जब हार को जर्मन टेक्टिन मशीन में परीक्षण के लिए पहुंचाया तो पता चला हार नकली है, नकली हार होने पर जितेश ने कर्मचारी की मदद से दोनों को पकड़कर कोतवाली थाना पुलिस को खबर दे दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है, पुलिस का कहना है कि ठग जोड़ी से और भी ठगी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. इधर ठगी की घटना के बाद से सराफा बाजार में हड़कम्प मचा रहा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे ने चार जोड़ी रेलगाडिय़ों की सेवाएँ की बहाल, जबलपुर-अम्बिकापुर इंटरसिटी भी हुई प्रारंभ

जबलपुर रेल मंडल में आधुनिक तकनीकी से युक्त एचएचटी से मिलेगी यात्रियों को अनेक सुविधाएं, संपर्क क्रांति से शुरुआत

जबलपुर : मतदान के एक दिन पूर्व वाहन रैली निकालने वाले भाजयुमो के पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर

एमपी में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडराया, जबलपुर, इंदौर, भोपाल में तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या

जबलपुर के युवक की मुरैना में ट्रेन से गिरने से मौत, वैष्णौ देवी दर्शन करने निकला था..!

Leave a Reply