जबलपुर. नगरीय निकाय चुनाव के दौरान मतदान के ठीक एक दिन पहले ग्वारीघाट क्षेत्र में वाहन रैली निकालन वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के खिलाफ ग्वारीघाट पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है.
ग्वारीघाट टीआई भुमेश्वरी चौहान ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के तहत ६ जुलाई को मतदान होना था. इसके एक दिन पूर्व पांच जुलाई को ग्वारीघाट क्षेत्र में बादशाह हलवाई मंदिर के पास से भाजपा युवा मोर्चा के नेता योगेंद्र सिंह सहित अन्य ने वाहन रैली निकाली थी. शाम को करीब सात बजे निकाली गई रैली के दौरान सभी जय श्री राम एवं नर्मदा मैया के नारे लगाते हुए निकले थे. रैली निकालने के लिए उनके पास किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं थी.
रैली निकलने की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा जांच की गई तो पाया गया कि आचार संहिता लगने एवं मतदान से कुछ घंटे पहले वाहन रैली निकालकर योगेंद्र सिंह एवं अन्य ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. इसकी शिकायत जिला प्रशासन की टीम में शामिल अधिकारियों ने दी थी, जिस पर आरोपित युवा मोर्चा के नेता योगेंद्र सिंह सहित 30 अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है.
जबलपुर के युवक की मुरैना में ट्रेन से गिरने से मौत, वैष्णौ देवी दर्शन करने निकला था..!
एमपी के जबलपुर-भोपाल में फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई पर एफआईआर, काली माता को सिगरेट पीते दिखाया
Leave a Reply