पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर के युवक अभिषेक तिवारी की मुरैना के पास ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई, हादसा उस वक्त हुआ है जब वह गोंडवाना एक्सप्रेस से वैष्णौ देवी यात्रा पर निकला था, अभिषेक गिरा है या फिर धक्का दिया गया है, इस बात को लेकर पुलिस द्वारा जांच कर रही है.
बताया गया है कि जबलपुन निवासी अभिषेक तिवारी उम्र 28 वर्ष गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ, जहां से उसे वैष्णौ देवी यात्रा पर जाना था, ट्रेन रात एक बजे के लगभग छौंदा से मुरैना की ओर बढ़ रही थी, इस दौरान अभिषेक कोच से गिर गया, हादसे में अभिषेक के सिर में गंभीर चोटें आने से मौत हो गई, अभिषेक के गिरने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया, खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए थे, जिन्होने अभिषेक को इस हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए. अभिषेक तिवारी की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है, पुलिस भी मामले में गंभीरता से जांच कर रही है, अभिषेक जब एसी कोच में था तो उसे गेट के पास आने की क्या जरुरत रही, क्या रात में उसका किसी से उसका झगड़ा हुआ है, तो धक्का दे दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में खालसा स्कूल रांझी मतदान केन्द्र पर तहसीलदार के साथ धक्का-मुक्की, मची अफरातफरी
मप्र निकाय चुनाव: अभी तक 50 प्रतिशत मतदान, जबलपुर में वोटिंग की रफ्तार धीमी
Leave a Reply