कोटा रेलवे चिकित्सालय में वेलफेयर हेल्प-डेस्क खोलने की मांग, WCREU की यूथ विंग ने की अस्पताल में विजिट

कोटा रेलवे चिकित्सालय में वेलफेयर हेल्प-डेस्क खोलने की मांग, WCREU की यूथ विंग ने की अस्पताल में विजिट

प्रेषित समय :15:38:11 PM / Sat, Jul 9th, 2022

कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलॉईज यूनियन की यूथ विंग के पदाधिकारियों ने आज शनिवार को सहा. मण्डल सचिव नरेश मालव, मण्डल उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा एवं टीआडी शाखा सचिव मंजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में मण्डल रेल चिकित्सालय कोटा में हॉस्पिटल विजिट कर वहां इलाज करा रहें रेल कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी एवं उनकी समस्याएं जानी तथा चिकित्सालय प्रशासन से उनके निस्तारण हेतु वार्ता की.

यूनियन के सहा. मण्डल सचिव नरेश मालव ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं ओपीडी में इलाज हेतु उपस्थित रेल कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों ने यूनियन को अनेक समस्याओं से अवगत कराया. जिसमें डिजिटल टोकन व्यवस्था पुन: प्रारम्भ करने, पुनर्भरण केसों का त्वरित निस्तारण करने, अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों जैसे गायनिक, मनोचिकित्सक इत्यादि की कमी, केजूवलिटी की व्यवस्थाओं में सुधार, ओपीडी के स्टोर को वातानुकुलित करने, रेफरल केसों में आ रही समस्या तथा साफ-सफाई से सम्बन्धित समस्याए प्रमुख रूप से शामिल थी.

विजिट के पश्चात यूनियन पदाधिकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशा चमनिया एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक निर्मला गुप्ता से मुलाकात कर उपरोक्त समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. साथ ही मण्डल रेल चिकित्सालय कोटा में आने वाले कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों की सुविधा हेतु वेलफेयर हेल्प-डेस्क खोलने की भी मांग रखी. जिससे इलाज के लिए आने वाले मरीजों को प्रत्येक कार्य के लिए मार्गदर्शन उपलब्ध हो सके. दोनों अधिकारियों ने सभी मांगो पर त्वरित संज्ञान लेकर समाधान का आश्वासन दिया है.

हॉस्पिटल विजिट में यूनियन की यूथ विंग के कॉ. दीपक राठौड़, जितेन्द्र सिंह, देवेन्द्र पाल, एसके वर्मा, घर्मवीर चैधरी, प्रशांत भारद्वाज, धर्मेन्द्र, उमर फारुकी, विनोद शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

50 रुपये सर्विस चार्ज वसूलने से रेलवे की हुई किरकिरी, अब टैक्स घटाने की तैयारी में रेलवे

रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका, 1600 से अधिक वैकेंसी

न्यू, पुरानी, लोको रेलवे कॉलोनी के आवासों की मरम्मत हेतु 85 लाख रुपए मंजूर

रेलवे में पहली बार 10 माह की बच्ची की नौकरी हुई पक्की, वेतन सहित मिलेंगी सभी सुविधाएं

रेलवे ने पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली सभी 30 जोड़ी गाडिय़ों में लिनेन की सुविधा की बहाल

Leave a Reply