कोटा. कोटा स्थित न्यू, पुरानी, लोको रेलवे कॉलोनी के लगभग 1550 रेलेवे आवासों की मरम्मत हेतु 85 लाख स्वीकृत किये गये हैं. कालोनियों की उक्त समस्याओं के लिए डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव लगातार रेल प्रशासन के समक्ष प्रयास करते रहे, जिसके बाद कार्य के लिए फंड आवंटन कर दिया गया है.
यह जानकारी देते हुये यूनियन के सचिव एम.एस. बग्गा ने बताया कि सहायक मंडल इंजीनियर कार्य एस.के. गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित जोनल कार्य 2022-2023 की बैठक में निर्णय लिया गया कि सिविल कार्य हेतु 85 लाख के कार्य स्वीकृत किये गये हैं. जिसमें पाथवे, फ्लोरिंग, प्लास्टर, कोटास्टोन हेतु 20 लाख, दरवाजे खिड़की हेतु 8 लाख, फेन्सिंग के लिये 3 लाख, पुताई एवं पेन्टिंग हेतु 15 लाख, छत लीकेज हेतु 12 लाख, स्ट्रीट कार्य एवं जाफरी हेतु 5 लाख, सिंक इत्यादि के कार्य कराये जायेंगे. इसके अतिरिक्त सेनेटरी कार्य हेतु सिन्थेटिक्स टैंक, वाशबेसिन व पाईपलाईन आदि के कार्य भी किये जायेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लॉस एंजिल्स में फिल्म के सेट पर स्पॉट हुईं डकोटा जॉनसन
हिन्द मजदूर सभा से संबद्ध राजस्थान आंगनवाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने कोटा कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र
कोटा में रेलवे स्टेशन के सिग्नल पैनल पर आकर बैठ गया कोबरा सांप, मौजूद स्टाफ के उड़े होश
Leave a Reply