रेलवे ने पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली सभी 30 जोड़ी गाडिय़ों में लिनेन की सुविधा की बहाल

रेलवे ने पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली सभी 30 जोड़ी गाडिय़ों में लिनेन की सुविधा की बहाल

प्रेषित समय :18:59:28 PM / Mon, Jul 4th, 2022

जबलपुर. रेल प्रशासन ने लिनेन, कंबल और बेडशीट की सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से बहाल करते हुए पश्चिम मध्य रेल के तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली कुल 30 जोड़ी गाडिय़ों में लिनेन की सुविधा दी जाने लगी है.

इन ट्रेनों में लिनेन सेवाएं उपलब्ध

जबलपुर मण्डल की 19 जोड़ी गाडिय़ां  

1) गाड़ी संख्या 22181/82 जबलपुर-हजऱत निज़ामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस.
2) गाड़ी संख्या 22192/91 जबलपुर-इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस.
3) गाड़ी संख्या 12181/82 जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस.
4)  गाड़ी संख्या 12121/22 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस.
5) गाड़ी संख्या 12189/90 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस.
6) गाड़ी संख्या 12160/59 जबलपुर-नागपुर-जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस.
7) गाड़ी संख्या 11464/63/66/65 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस.
8) गाड़ी संख्या 12192/91 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस
9) गाड़ी संख्या 11703/04 रीवा-डॉक्टर अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस
10) गाड़ी संख्या 11754/53 रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस.
11) गाड़ी संख्या  02186/85 रीवा-रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन.
12) गाड़ी संख्या 11447/48 जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस.
13) गाड़ी संख्या 12194/93 जबलपुर-यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस.
14) गाड़ी संख्या 12187/88 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस.
15) गाड़ी संख्या 11449/50 जबलपु- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस.
16) गाड़ी संख्या 02134/33 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन.
17) गाड़ी संख्या 02198/97 जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन.
18) गाड़ी संख्या 02132/31 जबलपुर-पुणे-जबलपुर स्पेशल ट्रेन.
19)गाड़ी संख्या 02187/02188 रीवा-सीएसएमटी-रीवा स्पेशल ट्रेन.

कोटा मण्डल की 05 जोड़ी गाडिय़ां

1) गाड़ी संख्या 22981/82 कोटा-श्री गंगानगर-कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
2)  गाड़ी संख्या 22997/98 झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
3) गाड़ी संख्या 19803/04 कोटा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस.
4) गाड़ी संख्या 19816/15 कोटा-मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस.
5) गाड़ी संख्या 19807/08/13/14 कोटा-हिसार-कोटा एक्सप्रेस

भोपाल मण्डल की 06 जोड़ी गाडिय़ां

1) गाड़ी संख्या 12183/84 भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस
2) गाड़ी संख्या 22165/66 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस.
3) गाड़ी संख्या 12155/56 रानी कमलापती-हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस.
4) गाड़ी संख्या 12185/86 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति रेवांचल एक्सप्रेस.
5) गाड़ी संख्या 22172/71 रानी कमलापति-पुणे-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस.
6) गाड़ी संख्या 01665/66 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे की वाटर ट्रेन प्यास बुझाने का बनी जरिया, 200 फेरों में अब तक भिजवाया 43.20 करोड़ लीटर पानी, लोग कर रहे सराहना

भोपाल रेलवे स्टेशन पर एस्कलेटर में फंसा बच्चे का हाथ, आधे घंटे की मशक्कत के बाद निकाला, घायल, जांच के आदेश

9 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या, सिर पर पत्थर पटककर रेलवे ट्रैक के किनारे फेंकी लाश

एमपी के ग्वालियर रेलवे स्टेशन में बम होने की सूचना के बाद मचा हड़कंप, पुलिस ने खाली कराया प्लेटफार्म

अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद: रेलवे ने रद्द की 742 ट्रेनें, टिकट का पूरा पैसा होगा रिफंड

Leave a Reply