जबलपुर. जबलपुर रेल मंडल ने जबलपुर शहर के सिविल लाईन क्षेत्र में रिक्त पड़ी 08.86 एकड़ जमीन पर अपने खंबे गाढ़ कर इसे अपने प्रशासनिक नियंत्रण में ले लिए है. इस सम्बन्ध में मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने कल उक्त भूमि का निरीक्षण करके भू खंड पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे के खंबे गाढ़ कर वहां उपस्थित अतिक्रमंकर्ताओ को शीघ्र ही भूमि खली करने का निर्देश दिया.
उल्लेखनीय है कि सिविल लाईन थाने के समक्ष, विश्व विद्यालय रोड पर बर्न स्टेंडर्ड कंपनी का बंगला और उससे लगी 08.86 एकड़ भूमि को प्रशासनिक नियंत्रण में लेने के साथ ही रेलवे ने इस भूमि को रेलवे को हस्तांतरित करने के लिए राज्य के अधिकारियों के साथ पत्राचार भी प्रारंभ कर दिया है.
इस सम्बन्ध में जबलपुर रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी सर्वश्री जे.पी. सिंह, पी.के. श्रीवास्तव, एम.के. प्यासी, संजीव खरे, एस.के. श्रीवास्तव ने उक्त स्थल का दौरा किया तथा भूमि की सुरक्षा हेतु रेलवे सीमा में खम्बे लगाकर रेलवे सीमा का सीमांकन करने के निर्देश दिए. ज्ञात हो कि रेलवे बोर्ड की गाइड लाईन के अनुसार पूरे देश में बर्न स्टेंडर्ड कंपनी की खाली होने वाली भूमि रेलवे को स्थानांतरित होती है, जिसके तहत हाल ही में कटनी के पास निवार में एवं पांडी में इसी तरह रेलवे को लगभग 60 एकड़ भूमि बर्न कंपनी की प्राप्त हुई है. जबलपुर की उक्त कीमती भूमि पर एक निजी बिल्डर ने भी पूर्व में दावा किया था लेकिन माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उसके दावे को निरस्त किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर मेडिकल अस्पताल में डाक्टर के साथ मारपीट कर हंगामा, नाबालिग सहित 10 गिरफ्तार..!
जबलपुर में पत्नी-साले की प्रताडऩा से परेशान होकर सब-इंस्पेक्टर के भाई ने की आत्महत्या..!
जबलपुर में डिवाइडर से टकराए बाइक सवार युवक की मौत..!
जबलपुर में फरार सटोरियों की जमानत का विरोध करने वाले फरियादी को धमकी
Leave a Reply