रेलवे ने दपूमरे की 23 ट्रेनों में फिर शुरू की MST की सुविधा, यह हैं ट्रेनों की सूची

रेलवे ने दपूमरे की 23 ट्रेनों में फिर शुरू की MST की सुविधा, यह हैं ट्रेनों की सूची

प्रेषित समय :16:56:16 PM / Wed, Jul 13th, 2022

रायपुर. रेलवे ने यात्रियो की मांग एवं सुविधा को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (दपूमरे) द्वारा मासिक सीजन टिकट की सुविधा फिर से शुरू कर दी है. ऐसे टिकट धारकों को लम्बी दूरी की 23 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के अनारक्षित कोच में यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जा रही है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा मासिक सीजन टिकट की सुविधा तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है.

रेलवे के मुताबिक तय ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट धारक निर्धारित खण्ड पर अनारक्षित कोच में यात्रा कर सकते हैं. बिलासपुर, रायपुर व गोंदिया खंड के बीच 23 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में ये सुविधा दी जा रही है. कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन लगाया गया था. तब से मंथली टिकट की सुविधा बंद थी. करीब 2 साल तक ये सुविधा बंद रही. अब फिर से यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ये सुविधा शुरू की है. इससे रोजना रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के समय के साथ ही पैसों की भी बचत होगी.

इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर मंडल में अमरकंटक एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, हावाड़ा-आहमदाबाद एक्सप्रेस में ये सुविधा शुरू कर दी गई है. इसके अलावा नागपुर, रायपुर मंडल में गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस, तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, नवतनवा एक्सप्रेस, कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग-निजामुद्दिन एक्सप्रेस, बिलासपुर-नागपुर एक्सप्रेस, कोल्हापुर गोंदिया एक्सप्रेस, रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस में तय दूरी तक मंथली टिकट की सुविधा दी गई है. इसके अनारक्षित कोच के लिए यात्रियों को ये सुविधा मिलेगी. बता दें कि पिछले करीब तीन महीने से एसईसीआर सेक्शन की 30 से अधिक ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है. इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस परेशानी के बीच रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे के सेक्शन इंजीनियर ने रिश्वत लेने रखा था कर्मचारी, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा तो हुआ खुलासा

कोटा रेलवे चिकित्सालय में वेलफेयर हेल्प-डेस्क खोलने की मांग, WCREU की यूथ विंग ने की अस्पताल में विजिट

रेलवे ने चार जोड़ी रेलगाडिय़ों की सेवाएँ की बहाल, जबलपुर-अम्बिकापुर इंटरसिटी भी हुई प्रारंभ

50 रुपये सर्विस चार्ज वसूलने से रेलवे की हुई किरकिरी, अब टैक्स घटाने की तैयारी में रेलवे

रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका, 1600 से अधिक वैकेंसी

Leave a Reply