शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लुढ़का, सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ बंद

शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लुढ़का, सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ बंद

प्रेषित समय :17:04:35 PM / Wed, Jul 13th, 2022

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार आज एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 337.31 अंकों की गिरावट के साथ 53, 549 पर और निफ्टी 82.10 अंक लुढ़ककर 15,976 पर बंद हुआ. आज बाजार पॉजिटिव मूड के साथ खुले थे लेकिन दिन का कारोबार आगे बढ़ते-बढ़ते मंदडिय़ों ने इसे अपने कब्जे में ले लिया और बिकवाली शुरू हो गई. इस हफ्ते लगातार तीसरे दिन बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है.

बुधवार को सेंसेक्स 343 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 54,210 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 74 अंक चढ़कर 16,128 पर खुला और कारोबार शुरू किया. हालांकि, ये तेजी ज्यादा देर जारी नहीं रह सकी. निफ्टी के सेक्टोरल सूचकांकों में निफ्टी फार्मा को छोड़कर अन्य सभी या तो नेगेटिव में रहे या फिर बहुत हल्की बढ़त दर्ज की. निफ्टी फार्मा में 1 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई.

टॉप गेनर और लूजर

आज के कारोबार में इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप लूजर रहे. वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील, डीवी लैब, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, सिपला और एशियन पेंट्स निफ्टी पर टॉप गेनर रहे.

मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार

पिछले सत्र यानी मंगलवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 508 अंकों (0.94 फीसदी) के नुकसान के साथ 53886.61 पर बंद हुआ था.वहीं, निफ्टी 157.70 अंकों (0.97 फीसदी) की गिरावट के साथ 16058.30 के स्तर पर बंद हुआ.

एशिया के बाजारों का मिलाजुला प्रदर्शन

एशिया के ज्यादातर बाजारों में भी गिरावट देखी गई. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 15,950 पर बंद हुआ. वहीं, जापान का निक्केई 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. इसके अलावा ताइवान के बाजार में 2.68 फीसदी की तेजी देखने को मिली. चीन के शंघाई कंपोजिट बाजार में 0.09 फीसदी की बढ़त देखने को मिली.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में खरीदारी के चलते सेंसेक्स में आया 250 अंकों का उछाल, निफ्टी में भी तेजी

शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 616 अंकों की बढ़त के साथ 53,750 पर हुआ बंद

शेयर बाजार की तेज शुरूआत, सेंसेक्स में 300 अंको की तेजी, निफ्टी भी उछला

बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 400 अंकों की गिरावट

शुरूआती तेजी के बाद गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, 15800 अंकों के नीचे बंद हुआ निफ्टी

Leave a Reply