मौसी के घर से अपने धाम लौटे भगवान जगन्नाथ स्वामी, जबलपुर में वात्री साहू समाज ने निकाली वापसी रथयात्रा

मौसी के घर से अपने धाम लौटे भगवान जगन्नाथ स्वामी, जबलपुर में वात्री साहू समाज ने निकाली वापसी रथयात्रा

प्रेषित समय :19:59:57 PM / Wed, Jul 13th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. जगत को दर्शन देते हुए भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी अपने बड़े भाई बलभद्र एवं छोटी बहिन देवी सुभद्रा के साथ मौसी के घर 12 दिन विश्राम करने के पश्चात अपने धाम वापस लौटे. वात्री साहू समाज द्वारा संचालित श्री जगदीश स्वामी कर्मा माई शंकर भगवान मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की वापसी रथयात्रा खेरमाई मंदिर से साहू धर्मशाला गढ़ाफाटक तक निकाली गई.

ट्रस्ट के संचालक सदस्य कोठिया श्रीकान्त साहू ने बताया जगन्नाथ पुरी धाम की परम्परा अनुसार भगवान रथयात्रा के द्वारा भक्तों को दर्शन देने निकलते है और अपनी मौसी के घर विश्राम करने के बाद पुन: अपने धाम लौटते है उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए साहू समाज द्वारा विगत 133 वर्षों से भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा निकाली जा रही है. फिर 12 दिन बाद वापसी रथयात्रा निकाली जाती है इस वर्ष भी खेरमाई मंदिर स्थित सिंहवाहनी मंदिर में 12 दिनों तक विराजमान भगवान की रथयात्रा खेरमाई, हनुमानताल, घोड़ा नक्कास, मिलौनीगंज चौक, सराफा, कमानिया, बड़ा फुहारा, घमण्डी चौक होते हुए गढ़ाफाटक स्थित साहू धर्मशाला के अस्थाई मंदिर पहुँची. वापसी रथयात्रा का मार्ग में श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया और भगवान के भात को ग्रहण किया. वापसी रथयात्रा में साहू समाज के सामाजिक बंधु, गणमान्य जन, माताएं, बहिनें शामिल थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 78.07 प्रतिशत मतदान, पाटन मेंं सर्वाधिक 81.50 प्रतिशत मतदान

छपरा-पनवेल के बीच स्पेशल ट्रेन जबलपुर, प्रयागराज होकर शुरू, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा-निर्देशिकाय लीना मणिमेकलाई पर दर्ज शिकायतों की जांच जबलपुर के रांझी थाना में होगी

जबलपुर सदर के ज्वेलरी शॉप में डेढ़ लाख रुपए की लूट, मिर्ची झोंककर झुमकी लेकर भागा लुटेरा

जबलपुर में कलेक्टर की दरियादिली: दिव्यांग की समस्या सुनकर तत्काल ट्रायसाइकिल-छात्रावास की व्यवस्था कराई

Leave a Reply