पलपल संवाददाता, सागर. मध्यप्रदेश के सागर मेें आज आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई (ईओडब्ल्यू) के नए कार्यालय भवन का शुभारम्भ महानिदेशक अजय कुमार शर्मा (आईपीएस) ने किया, इस मौके पर प्रशासनिक व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
ईओडब्ल्यू के नए कार्यालय भवन के शुभारम्भ के मौके पर मोहम्मद शाहिद अबसार अतिरिक्त महानिदेशक ईओडब्ल्यू, मुकेश कुमार शुक्ल आयुक्त सागर संभाग, श्री अनुराग आईजी सागर जोन, विवेकराज कुकरेले डीआईजी सागर रेंज, दीपक आर्य कलेक्टर सागर, तरूण नायक एसपी सागर, क्षितिज सिंघल सीईओ जिला पंचायत, चन्द्रशेखर शुक्ला आयुक्त नगरनिगम, शशीन्द्र चौहान पुलिस अधीक्षक पीटीएस, देवेन्द्रसिंह राजपूत पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू, डॉ रविन्द्र वर्मा सेनानी 10वीं वाहिनीं विसबल, श्रीमती श्रेया जैन मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद सागर, श्रीमती ज्योति ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना सागर, वंदना चौहान पुलिस अधीक्षक अजाक सागर, राहुल सिंह सीईओ स्मार्ट सिटी, सागर एवं सुश्री निकिता गोकुलकर सीएसपी मकरोनिया की गरिमामय उपस्थिति रही . आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई सागर के कार्यालय हेतु आयुक्त सागर संभाग द्वारा सागर केन्ट क्षेत्रान्तर्गत सर्किट हाउस क्रमांक 2 के बाजू में स्थित भवन पर्यटन बंगला आवंटित किया गया था . जहां आज कार्यालय भवन का शुभारंभ महानिदेशक महोदय ए आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश द्वारा किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर ईओडब्ल्यू ने धोखाधड़ी के मामले में फरार वारंटी को किया गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल
करोड़पति निकली मत्स्योद्योग सहकारी समिति की डारेक्टर, ईओडब्ल्यू के छापे में खुलासा
जबलपुर ईओडब्ल्यू टीम ने 35 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे तहसीलदार के रीडर को रंगे हाथ पकड़ा
Leave a Reply