पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है, आज सेम्पल जांच में 27 कोरोना पाजिटिव मिले है. लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या से एक बार फिर हड़कम्प मच गया है. जिसके चलते मास्क लगाने की शुरुआत हो गई है.
बताया जाता है कि जबलपुर में कोरोना के संक्रमित मामले एक के बाद एक बढ़ते ही जा रहे है, आज यह संख्या 27 के लगभग हो गई, इसके लोग कोरोना विस्फोट ही कह रहे है कि क्योंकि पिछले दिनों आए मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा आज पाजिटिव मामले सामने आए है, एक्टिव मामले में सौ का आंकड़ा पार कर रहे, जबलपुर में 122 लोग अस्पताल में भरती है, जिनका डाक्टरों की टीम उपचार करने में जुटी है, वहीं 10 कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया है, डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या से दो गुना ज्यादा पाजिटिव मामले सामने आना ही अपने आप में चिंता का विषय है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पदोन्नति नही, पदनाम दिया जाए, कोरोना योद्वाओं ने क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य से लगाई गुहार
देशभर में 18-59 साल वालों को अब फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज, केंद्र सरकार का निर्णय
देश में पांच प्रतिशत के करीब पहुंची कोरोना की संक्रमण दर, फिर सामने आए 18,815 नए मामले
देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में हो रही वृद्धि, फिर सामने आए 16 हजार केस
Leave a Reply