देश में पांच प्रतिशत के करीब पहुंची कोरोना की संक्रमण दर, फिर सामने आए 18,815 नए मामले

देश में पांच प्रतिशत के करीब पहुंची कोरोना की संक्रमण दर, फिर सामने आए 18,815 नए मामले

प्रेषित समय :13:19:56 PM / Fri, Jul 8th, 2022

दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और नये मामलों में कमी नहीं आ पा रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,815 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,35,85,554 हो गई है.

वहीं देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 1,22,335 तक पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 38 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,343 तक पहुंच गई है.

मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल मामलों की 0.28 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.51 प्रतिशत है. 24 घंटे की अवधि के दौरान उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 2,878 मामलों की वृद्धि हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 4,38,005 नमूनों की जांच की गई. दैनिक संक्रमण दर 4.96 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 प्रतिशत दर्ज की गई. बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,29,37,876 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड-19 रोधी टीके की 198.51 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में हो रही वृद्धि, फिर सामने आए 16 हजार केस

देश में मिला कोरोना वायरस का नया वैरिएंट, कई राज्यों में मिले केस

बिहार में कोरोना का कहर, बेउर जेल में एक साथ पॉजिटिव मिले 37 कैदी, मचा हड़कम्प

देश में एक लाख पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में आए 17,092 नए मामले

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में आया 45 प्रतिशत का उछाल, सक्रिय केस भी बढ़े

Leave a Reply