जबलपुर में कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू होगें नए महापौर, 44339 मतों से जीते

जबलपुर में कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू होगें नए महापौर, 44339 मतों से जीते

प्रेषित समय :21:05:55 PM / Sun, Jul 17th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह नगर निगम में महापौर होगें, उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डाक्टर जितेन्द्र जामदार को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है, श्री अन्नू 44339 मतों से जीते है, जबलपुर में विश्वनाथ दुबे के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने  महापौर की सीट जीती है. अन्नू को 293192 को मत मिले है, वहीं भाजपा के डाक्टर जितेन्द्र जामदार को 248853 वोट मिले है.

                               बताया गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुरसिंह अन्नू पहले राउंड से ही बढ़ते बनाए रहे, इसके बाद जीत-हार का अंतर बढ़ता ही गया और अन्नू शाम होते होते जीत की ओर अग्रसर होते चले गए, कांग्रेस प्रत्याशी  अन्नू की बढ़त के साथ ही एमएलबी स्कूल स्थित मतगणना स्थल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के आने का सिलसिला भी शुरु हो गया, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के अलावा पूर्व मंत्री व विधायक लखन घनघोरिया, तरुण भनोट, विधायक संजय यादव सहित अन्य कांग्रेस के नेता पहुंच गए, जिन्होने एक दूसरे को बधाई देना शुरु कर दिया, वहीं शहर में भी कांग्रेसजनों में जमकर उत्साह देखा गया. देर शाम शहर के अलग अलग हिस्सों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस भी निकाले, शाम को कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर अन्नू भी मतगणना स्थल पहुंच गए, जिन्होने चर्चा के दौरान अपनी जीत का श्रेय शहर की जनता को दिया है. उन्होने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास की है, मैं जिदंगी भर नहीं याद रखूंगा, जनता ने जो विश्वास किया है उसपर खरा उतरुगां.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर, 46 हजार मतों से आगे चल रहे, 35 में भाजपा तो 32 वार्ड में कांग्रेस आगे

एमपी में छिंदवाड़ा कांग्रेस को मिली जीत, इंदौर, भोपाल में भाजपा को बढ़त, जबलपुर में कांग्रेस आगे

जबलपुर में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर, 43 हजार मतों से आगे चल रहे, 34 में भाजपा तो 26 वार्ड में कांग्रेस आगे

Leave a Reply