जबलपुर. मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में हुए मतदान की मतगणना आज शुरू हो गई है. जबलपुर में मतगणना के लिए महारानी लक्ष्मी बाई हायर सेकंडरी स्कूल में 18 कक्ष तैयार करवाए गए हैं. एमएलबी स्कूल में होने वाली मतगणना के लिए 18 कक्षों में 79 टेबल लगवाई गई हैं. प्रत्येक टेबल पर तीन-तीन कर्मचारी तैनात होंगे. एक टेबल पर एक वार्ड के पार्षदों एवं महापौर के मतों की गणना होगी. इस तरह से एक कमरे में पांच वार्डों की मतगणना करने की व्यवस्था की गई है.
जबलपुर नगर निगम में 79 वार्ड हैं, लिहाजा जहां मतगणना का काम 16 कक्षों में चलेगा. इनके अतिरिक्त एक कक्ष टेबुलेशन और एक पोस्टल बैलेट के लिए है. मतगणना केंद्र पर करीब 600 मतणगना-अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती की गई है. जबलपुर में नगर निगम में महापौर पद के लिए कमुख्य मुकाबला कांग्रेस के जगतबहादुर सिंह अन्नू और भाजपा के डॉ जितेंद्र जामदार के बीच है.
पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद आये रुझानों में-
जबलपुर में कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू आगे चल रहे हैं. अन्नू को 19561 और डॉक्टर जामदार को 15709 वोट मिले.
इंदौर में बीजेपी मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव प्रारंभिक रुझान में 137 मतों से चल रहे है आगे. डाक मतपत्रों की गिनती जारी.
ग्वालियर, डाक मत पत्रों को गिनती में शुरुआती रुझान में महापौर पद प्रत्याशी भाजपा की सुमन सिकरवार कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार से आगे चल रही हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 78.07 प्रतिशत मतदान, पाटन मेंं सर्वाधिक 81.50 प्रतिशत मतदान
मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना अब 20 जुलाई को, राष्ट्रपति चुनाव के कारण तारीख में बदलाव
मप्र निकाय चुनाव: अभी तक 50 प्रतिशत मतदान, जबलपुर में वोटिंग की रफ्तार धीमी
एमपी निकाय चुनाव: बारिश के बीच वोट डालने पहुंचे मतदाता, जबलपुर में 23 प्रतिशत मतदान
Leave a Reply