एमपी निकाय चुनाव: बारिश के बीच वोट डालने पहुंचे मतदाता, जबलपुर में 23 प्रतिशत मतदान

एमपी निकाय चुनाव: बारिश के बीच वोट डालने पहुंचे मतदाता, जबलपुर में 23 प्रतिशत मतदान

प्रेषित समय :12:41:47 PM / Wed, Jul 6th, 2022

जबलपुर. एमपी में नगर सरकार चुने जाने के लिए आज पहले चरण में 11 निगमों में वोटिंग हो रही है. इनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, खंडवा, बुरहानपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना शामिल हैं. प्रदेशभर में सुबह 11 बजे तक 32 प्रतिशत मतदान हो चुका ह.। 

प्रदेश में अभी तक कुल मतदान 32 प्रतिशत हुआ है, जिसमें पुरुष मतदान 35.5 प्रतिशत और महिला मतदान 29.7 प्रतिशत हो चुका है. भोपाल नगर निगम निर्वाचन में अभी तक औसतन 15 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि इंदौर में 25 प्रतिशत, ग्वालियर में 9 प्रतिशत और जबलपुर में 23 प्रतिशत मतदान हुआ है.वहीं 11 बजे तक जबलपुर से लगी हुई नगर पालिका बरेला में 40.5 प्रतिशत, भेड़ाघाट में 54.3 प्रतिशत, पनागर में 35.8 प्रतिशत, सिहोरा में 30.9 प्रतिशत मतदान हुआ है.

नगरीय निकायों के पहले चरण में नगर निगम जबलपुर सहित जिले के पाँचों नगरीय निकायों में मतदान तय समय पर प्रारम्भ हुआ. कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाता लाइन में खड़े नजर आये और बारिश के बावजूद मतदाता मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर एमपी के गृहमंत्री का सख्त रुख, कहा- कार्यवाही करेंगे

एमपी नगरीय निकाय चुनाव: इंदौर में ईवीएम हुई खराब, भोपाल में बदल गए मतदान केंद्र, जबलपुर में दिखा उत्साह

एमपी में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का प्रचार थमा, मतदान बुधवार को, सभी दलों ने पूरा जोर लगाया

एमपी में जमकर बरस रहा मानसून: भोपाल-नागपुर के बीच पुल के ऊपर बह रहा पानी, हाईवे बंद, 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी में जुलाई से बिजली की दर में 10 पैसे प्रति यूनिट का हुआ इजाफा, उपभोक्ताओं की जेब होगी भारी

Leave a Reply