शिव पूजा में तरह-तरह के फूलों को चढ़ाने से अलग-अलग तरह की इच्छाएं पूरी होती

शिव पूजा में तरह-तरह के फूलों को चढ़ाने से अलग-अलग तरह की इच्छाएं पूरी होती

प्रेषित समय :19:04:20 PM / Mon, Jul 18th, 2022

शिव पूजा में तरह-तरह के फूलों को चढ़ाने से अलग-अलग तरह की इच्छाएं पूरी हो जाती है. जानिए किस कामना के लिए कैसा फूल शिव को चढ़ाएं
वाहन सुख के लिए चमेली का फूल.
दौलतमंद बनने के लिए कमल का फूल, शंखपुष्पी या बिल्वपत्र.
विवाह में समस्या दूर करने के लिए बेला के फूल. इससे योग्य वर-वधू मिलते हैं.
पुत्र प्राप्ति के लिए धतुरे का लाल फूल वाला धतूरा शिव को चढ़ाएं. यह न मिलने पर सामान्य धतूरा ही चढ़ाएं.
मानसिक तनाव दूर करने के लिए शिव को शेफालिका के फूल चढ़ाएं.
जूही के फूल को अर्पित करने से अपार अन्न-धन की कमी नहीं होती.
अगस्त्य के फूल से शिव पूजा करने पर पद, सम्मान मिलता है.
शिव पूजा में कनेर के फूलों के अर्पण से वस्त्र-आभूषण की इच्छा पूरी होती है.
लंबी आयु के लिए दुर्वाओं से शिव पूजन करें.
सुख-शांति और मोक्ष के लिए महादेव की सफेद कमल के फूलों से पूजा करें.
इसी तरह भगवान शिव की प्रसन्नता से मनोरथ पूरे करने के लिए शिव पूजा में कई तरह के अनाज चढ़ाने का महत्व बताया गया है. इसलिए श्रद्धा और आस्था के साथ इस उपाय को भी करना न चूकें.
जानिए किस अन्न के चढ़ावे से कैसी कामना पूरी होती है -
शिव पूजा में गेहूं से बने व्यंजन चढ़ाने पर कुंटुब की वृद्धि होती है.
मूंग से शिव पूजा करने पर हर सुख और ऐश्वर्य मिलता है.
चने की दाल अर्पित करने पर श्रेष्ठ जीवन साथी मिलता है.
कच्चे चावल अर्पित करने पर कलह से मुक्ति और शांति मिलती है.
तिलों से शिवजी पूजा और हवन में एक लाख आहुतियां करने से हर पाप का अंत हो जाता है.
उड़द चढ़ाने से ग्रहदोष और खासतौर पर शनि पीड़ा शांति होती है.
इसी तरह भगवान शिव की प्रसन्नता से मनोरथ पूरे करने के लिए शिव पूजा में कई तरह के अनाज चढ़ाने का महत्व बताया गया है. इसलिए श्रद्धा और आस्था के साथ इस उपाय को भी करना न चूकें.
जानिए किस अन्न के चढ़ावे से कैसी कामना पूरी होती है -
शिव पूजा में गेहूं से बने व्यंजन चढ़ाने पर कुंटुब की वृद्धि होती है.
मूंग से शिव पूजा करने पर हर सुख और ऐश्वर्य मिलता है.
चने की दाल अर्पित करने पर श्रेष्ठ जीवन साथी मिलता है.
कच्चे चावल अर्पित करने पर कलह से मुक्ति और शांति मिलती है.
तिलों से शिवजी पूजा और हवन में एक लाख आहुतियां करने से हर पाप का अंत हो जाता है.
उड़द चढ़ाने से ग्रहदोष और खासतौर पर शनि पीड़ा शांति होती है.
Koti Devi Devta
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

श्रावण महीने में पारद शिवलिंग की पूजा करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती

सावन में रोज 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं

शिव-पार्वती का भेष रखकर बहस करना पड़ा भारी, पुलिस में दर्ज हुई रिपोर्ट

Leave a Reply